चित्तौड़गढ़. जिले के चंदेरिया थाना के अंतर्गत घोसुंडा गांव में शनिवार रात कबूतरों का शिकार करने आए शिकारी की कुएं में गिरने से मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस को मौके से पांच मृत कबूतर भी मिले. वहीं पुलिस ने ग्रामीणों की सहयता से शव को कुंए से बाहर निकाला. जिसका रविवार को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पढ़ेंः चित्तौड़गढ़: शर्त के साथ खुलेंगे रेस्टोरेंट, ढाबे और मिठाई की दुकान
पुलिस ने बताया कि शनिवार रात को तीन व्यक्तियों द्वारा चोरी छिपे कबूतर का शिकार किया जा रहा था. शिकार के दौरान गंगाराम का पैर फिसलने से वह कुंए में जा गिरा. इससे उसकी मौत हो गई. जिसके बाद बाकी दो लोग मौके से भाग गए. ग्रामीणों ने इसकी सूचना घोसुंडा चौकी पर दी, जिसके बाद हेड कांस्टेबल हरवीरसिंह मय जाप्ता के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान पुलिस को कुएं के पास से एक थैली में पांच मृत कबूतर मिले.