चित्तौड़गढ़. अवैध शराब की धरपकड़ के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्रवाई की गई है. गंगरार पुलिस को हाईवे स्थित होटल पर अवैध रूप से शराब बेचने की सूचना मिली थी. इस पर गंगरार डिप्टी कमल जांगिड़ और गंगरार थाना प्रभारी लक्ष्मीलाल मय जाप्ता ने हाईवे रोड पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास स्थित सौभाग्य होटल सरहद सोनियाणा पर दबिश दी.
दबिश के दौरान होटल की आड़ में शराब बेचने का अवैध व्यवसाय करते हुए सोनियाणा निवासी भंवरलाल पुत्र लेहरुलाल जाट पाया गया. होटल मालिक लेहरूलाल जाट मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर तलाशी ली तो यहां आरोपित के कब्जे से कागज के कार्टून में विभिन्न प्रकार की शराब और बियर बरामद हुई.
यह भी पढ़ें: कच्ची शराब पकड़ने पहुंची पुलिस टीम, ग्रामीणों ने किया पत्थरों से हमला, 2 कांस्टेबल हुए घायल
इस पर पुलिस ने भंवरलाल को गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में गंगरार थाने पर प्रकरण संख्या 143/2021 धारा- 19/54 राजस्थान आबकारी अधिनिमय- 1950 में दर्ज कर आरोपित से अवैध शराब के संबंध में पूछताछ और तफ्तीश की जा रही है.