ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: दिनदहाड़े युवक की चाकू घोंपकर हत्या - chittaurgarh news

चित्तौड़गढ़ में मोक्षधाम चौराहे पर मंगलवार को एक युवक को चाकू घोंप कर उसकी हत्या कर दी गई. जिसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया है. साथ ही घटना की जानकारी मिलने पर युवक के परिजन भी अस्पताल पहुंचे जिनका रो-रो कर बुरा हाल है.

चित्तौड़गढ़ की खबर, Maharana Pratap Setu Marg
चाकू घोंप कर युवक की हत्या
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 9:01 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित मोक्षधाम चौराहे पर दिन दहाड़े चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से शहर में हड़कम्प मच गया. युवक को लोगों ने चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी चिकित्सालय पहुंचे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी घटना की जानकारी ली. पुलिस वारदात में लिप्त बदमाशों की तलाश और कारणों का पता लगाने में जुट गई है. प्रारंभिक तौर पर सोमवार रात कमलेश के घर पर एक युवक की ओर से गाली गलौज कर के जाने की बात कही जा रही है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः चलती स्कॉर्पियों पर बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शहर के गांधीनगर सेक्टर चार में हाउसिंग बोर्ड निवासी कमलेश पुत्र गणपतलाल ओझा के रूप में हुई है. कमलेश ओझा दोपहर करीब 12 बजे घर से मोपेड़ लेकर निकला था. करीब आधा किलोमीटर दूर ही महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित मोक्षधाम चौराहे पहुंचा था. यहां अज्ञात ने चाकू घोंप दिया. मौके पर ही कमलेश ओझा नीचे गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

चाकू घोंप कर युवक की हत्या

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रौल रूम पर दी और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से करनाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

वहीं, कमलेश ओझा के पिता गणपत और मां भी चिकित्सालय पहुंचे. यहां पुत्र की मौत की जानकारी मिलने पर बिलख पड़े. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने पहले मौका मुआयना किया. बाद में वे श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस जाब्ते से मामले की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शराब ठेकेदारों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की. इसमें मृतक की माता ने बताया कि गांधीनगर निवासी कान्हा ढोली सोमवार रात को घर आया था. इसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी. इस पर मंगलवार को कमलेश ओझा घर पर यह कह कर निकला कि वह कान्हा ढोली से मिलने जा रहा है. इधर, चिकित्सकों ने शव की जांच की. पहले रक्त काफी बह रहा था, जिसमें चिकित्सकों ने दुर्घटना होने की आशंका जताई, लेकिन बाद में जब उसके कपड़े हटा कर देखा तो चाकू जैसा घाव था, जिससे की हत्या होने की बात कही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश ओझा से तीन युवकों को बातचीत करते देखा गया था. बाद में यह युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा दिखाई दिया था.

चित्तौड़गढ़. शहर में महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित मोक्षधाम चौराहे पर दिन दहाड़े चाकू घोंप कर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की इस वारदात से शहर में हड़कम्प मच गया. युवक को लोगों ने चिकित्सालय पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है.

वहीं, घटना की सूचना मिलने पर परिजन भी चिकित्सालय पहुंचे. साथ ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने भी घटना की जानकारी ली. पुलिस वारदात में लिप्त बदमाशों की तलाश और कारणों का पता लगाने में जुट गई है. प्रारंभिक तौर पर सोमवार रात कमलेश के घर पर एक युवक की ओर से गाली गलौज कर के जाने की बात कही जा रही है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़ः चलती स्कॉर्पियों पर बदमाशों ने की फायरिंग

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान शहर के गांधीनगर सेक्टर चार में हाउसिंग बोर्ड निवासी कमलेश पुत्र गणपतलाल ओझा के रूप में हुई है. कमलेश ओझा दोपहर करीब 12 बजे घर से मोपेड़ लेकर निकला था. करीब आधा किलोमीटर दूर ही महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर स्थित मोक्षधाम चौराहे पहुंचा था. यहां अज्ञात ने चाकू घोंप दिया. मौके पर ही कमलेश ओझा नीचे गिर गया. जिसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई.

चाकू घोंप कर युवक की हत्या

लोगों ने घटना की सूचना पुलिस कंट्रौल रूम पर दी और घायल को जिला चिकित्सालय पहुंचाया. यहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर कोतवाली थाने से करनाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

वहीं, कमलेश ओझा के पिता गणपत और मां भी चिकित्सालय पहुंचे. यहां पुत्र की मौत की जानकारी मिलने पर बिलख पड़े. सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने पहले मौका मुआयना किया. बाद में वे श्री सांवलियाजी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे और पुलिस जाब्ते से मामले की जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: शराब ठेकेदारों ने सात सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

इस दौरान पुलिस ने मृतक के परिजनों से भी पूछताछ की. इसमें मृतक की माता ने बताया कि गांधीनगर निवासी कान्हा ढोली सोमवार रात को घर आया था. इसने गाली गलौज करते हुए धमकी दी थी. इस पर मंगलवार को कमलेश ओझा घर पर यह कह कर निकला कि वह कान्हा ढोली से मिलने जा रहा है. इधर, चिकित्सकों ने शव की जांच की. पहले रक्त काफी बह रहा था, जिसमें चिकित्सकों ने दुर्घटना होने की आशंका जताई, लेकिन बाद में जब उसके कपड़े हटा कर देखा तो चाकू जैसा घाव था, जिससे की हत्या होने की बात कही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक कमलेश ओझा से तीन युवकों को बातचीत करते देखा गया था. बाद में यह युवक खून से लथपथ सड़क पर पड़ा दिखाई दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.