चित्तौड़गढ़. राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम एवं विलियम जे क्लिंटन फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से क्षय उन्मूलन को लेकर रविवार को यहां एक होटल में निजी चिकित्सकों की कार्यशाला आयोजित की गई है. इस अवसर पर विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2021 की नई थीम का भी विमोचन किया गया.
कार्यशाला के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेश गुर्जर एवं विशिष्ट अतिथि डॉक्टर मधुप बक्शी थे, वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. राकेश भटनागर ने की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गुर्जर ने अपने संबोधन के दौरान निजी चिकित्सकों को क्षय रोग उन्मूलन में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने निजी चिकित्सकों एवं संस्थानों के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी पीपीएसए योजना के बारे में भी जानकारी दी. अपने संबोधन के दौरान उन्होंने योजना के तहत निजी चिकित्सकों को मिलने वाले लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. भटनागर ने पीपीटी के माध्यम से उन्मूलन कार्यक्रम में आए बदलाव एवं निजी क्षेत्र की भागीदारी पर विस्तार से जानकारी दी. इस मौके पर अतिथियों ने विश्व क्षय रोग दिवस 24 मार्च 2021 की नई टीम का भी विमोचन किया. कशाला में क्लिंटन फाउंडेशन के सिटी ऑफिसर आशीष सिन्हा द्वारा जिले के निजी चिकित्सकों के प्रगति रिपोर्ट एवं किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी रखी.
यह भी पढ़ें- 'हाथ' में बूंदी नगर परिषद, कांग्रेस की मधु नुवाल बनी पहली महिला सभापति
कार्यशाला में एमपी बिरला चिकित्सालय से डॉक्टर अशोक सरूपरिया, डॉक्टर दिनेश कठेड़, डॉक्टर जेएल पुंगलिया, डॉक्टर डीएल लड्ढा, डॉ. अनीश जैन, पंचमुखी चिकित्सालय, पर्ल हॉस्पिटल के प्रतिनिधियों के साथ साथ डॉक्टर हेमलता बक्शी, डॉ. अंजू चौहान, डॉक्टर महेंद्र बालोत, डॉक्टर नवीन धाकड़, डॉक्टर प्रकाश ग्रेवाल, क्लिंटन फाउंडेशन के ट्रीटमेंट कोऑर्डिनेटर ओम प्रकाश प्रजापति एवं जिला क्षय निवारण केंद्र से डॉक्टर पंकज सोनी सहित कई लोग मौजूद रहे.