चितौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर यूनियन क्लब संस्थान के तत्वाधान में शनिवार शाम 33वीं फेडरेशन कप वॉलीबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ. जिसका उद्घाटन कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना ने ध्वजारोहण कर इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. इस प्रतियोगिता में पुरुष और महिला वर्ग की 14 टीमों ने भाग लिया.
इस दौरान भारतीय वॉलीबाल टीम का चयन भी किया गया. वहीं कृषि, पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया और सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना सहित अन्य अतिथियों ने ट्राफी का अनावरण किया. दोनों मंत्रियों ने वॉलीबॉल से सर्विस कर प्रतियोगिता के का शुभारंभ किया.उद्घाटन मैच रेलवे बनाम आसाम के बीच हुआ.
पढ़ेंः पुलवामा आतंकी हमले में शहीद जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, निकाली तिरंगा यात्रा
वहीं समारोह को संबोधित करते हुए प्रदेश के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने हाल ही में फैसला किया है कि विभागों में होने वाली भर्ती में 2 प्रतिशत कोटा खेल का रखा गया है. साथ ही उन्होंने कहा कि यह योजनाएं पहले भी थी. कुछ सालों में पहले इन्हें बंद कर दिया गया था, लेकिन मुख्यमंत्री ने दोबारा पहल कर सुनिश्चित किया कि इसे आगे बढ़ाया जाए.
हाल ही में जयपुर में एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता हुई, जिसमें सभी खेलों का आयोजन हुआ. बता दें कि सरकार एक प्लान बना रही है कि आने वाले समय में राजस्थान गेम्स हर डिवीजन हेड क्वार्टर पर होंगे. इनके आयोजन की व्यवस्था की जाएगी और नौजवान पीढ़ी को तराशने का काम सरकार करेगी.