चितौड़गढ़. जिले के गंगरार उपखंड के 14 से अधिक गांव के ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि राजनीतिक दबाव में गांवों का सीमांकन किया गया है.
चितौड़गढ़ के 14 से अधिक गांवों के ग्रामीण जिला मुख्यालय पहुंचे. ग्रामीणों ने चित्तौड़गढ़ जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांवों के सीमांकन राजनेताओं के दबाव में करने का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने बताया कि माताजी का खेड़ा, साकरी सहित पांच गांवों के सीमांकन के लिए आपत्ति जताई गई थी. जिस पर अधिकारियों ने उनकी आपत्ति स्वीकार कर ली और उसके बाद राजनेताओं के दबाव में 14 से अधिक गांवों को सीमांकन कर अन्य ग्राम पंचायतों में डाल दिया. वहीं गांव से ग्राम पंचायतों की दूरी 18 से 20 किलोमीटर तक है. जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें. शहरों में RLP का प्रभाव भी कम नहीं, हम चाहते हैं BJP-RLP गठबंधन निकाय चुनाव में भी रहे: हनुमान बेनीवाल
ग्रामीणों का कहना है कि राजनीतिक दबाव के चलते ऐसा हुआ है. जिसको ग्रामीण बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने सीमांकन को रद्द करने की मांग की है. ऐसा नहीं करने पर ग्रामीणों ने आंदोलन की धमकी दी है.