चित्तौड़गढ़. जिला सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित सांसद जनसुनवाई केंद्र में संसदीय क्षेत्र से आए लोगों की समस्याएं सुनीं. इस दौरान संसदीय क्षेत्र से कई परिवादी सांसद के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. वहीं सांसद सीपी जोशी ने अधिकारियों को फोन कर समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. इस दौरान मुख्य रूप से लोगों ने बिजली के बढ़े हुए बिलों की समस्या की शिकायत की.
सांसद सीपी जोशी ने बताया कि किसानों की बड़ी समस्या सामने आई है. प्रदेश सरकार की और से बिजली के बिल इतने अधिक भेज दिए गए कि उस परिवार की इतनी आय ही नहीं है. लाखों के बिल किसानों को भेजे गए हैं. किसानों के वीसीआर भरे जा रहे हैं और वह भी लाखों में.
उन्होंने कहा कि किसानों की फसल मुआवजा, खराबा पेयजल, पुलिस संबंधी अपराधियों के साथ-साथ मूलभूत समस्याओं के मामले में जन सुनवाई के दौरान सामने आए. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार परिवर्तन के बाद लोगों की छोटी-छोटी समस्याओं का भी समाधान नहीं हो रहा जो कि जन सुनवाई के दौरान देखने को मिला है. बरहाल उन्होंने कई समस्याओं के लिए अधिकारियों को निर्देशित भी किया है.
पढ़ें- चित्तौड़गढ़ में 'नो मास्क-नो एंट्री' अभियान के तहत जन आंदोलन का आगाज, लोगों को किया जाएगा जागरूक
इधर, जिला बाल कल्याण समिति अध्यक्ष ने रमेश दशोरा ने भी सांसद जनसुनवाई केंद्र में सांसद सीपी जोशी से भेंट कर बाल संप्रेक्षण गृह की समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने सांसद से कहा कि वर्तमान में जिस जगह पर किशोर संप्रेक्षण गृह और बाल कल्याण समिति दोनों ही एक जगह संचालित हो रहे हैं, जिसके कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
समिति के अध्यक्ष दशोरा ने सांसद से वर्तमान संचालित हो रहे भवन के ऊपर ही एक और मंजिल बनवाने के लिए बजट की आवश्यकता जताई. इस पर सांसद ने समिति के अध्यक्ष को प्रस्ताव बना कर भेजने के लिए कहा और उसके तुरंत समाधान करवाने का आश्वासन भी दिया.