ETV Bharat / state

पंचायत ने नहीं कराया रोड का निर्माण तो ग्रामीणों ने चंदा जुटा खुद ही बना दी कच्ची सड़क - Villagers collected donations

चित्तौड़गढ़ जिले के कपासन विधानसभा क्षेत्र के लोगों परेशानी से राहत पाने के लिए खुद ही चंदा एकत्रित कर रास्ते का निर्माण करवाने का निर्णय लिया. जिसके चलते सोमवार को जेसीबी को बुलाया गया और कच्ची सड़क का निर्माण करवा दिया.

, kapasan latest news, chittorgarh latest news, चंदा एकत्रित कर बनाया रास्ता,
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 11:35 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 12:30 PM IST

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन विधानसभा क्षेत्र के राशमी कस्बे के बनास नदी पर बना बख्तावरपुरा एनीकट कम काजवे पर पानी भरा होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर रास्ते का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है.

ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर करवा दिया रास्ते का निर्माण

दरअसल, बरसाती नाले से गाड़ियों का आवागमन नहीं होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय प्रशासन तक रास्ता बनने की गुहार लगाई, लेकिन कहीं भी इनकी सुनवाई नहीं हुई. सभी जगह से उन्हें केवल आश्वासन ही मिला.

यह भी पढ़ें : मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद

जिससे बाद ग्रामीणों ने कस्बे से चंदा एकत्रित करके रास्ते का निर्माण करवाने का निर्णय लिया. सोमवार को नदी के दूसरे छोर के खेत वाले किसानों और ग्रामिणों ने कस्बे से चंदा एकत्रित करके जेसीबी मशीन द्वारा वैकल्पिक कच्चा पुल बनाकर रास्ता बनाया.

यह भी पढ़ें : माउंट आबू में मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद फिजाओं में ठंडक, अब आने लगे सैलानी

बता दें कि वर्तमान विधायक अर्जुन लाल जीनगर और पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर इसी कस्बे के मूल निवासी हैं, फिर भी ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करा पाने में वे असफल रहे. ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता गंगापुर-पाली जाने के लिए सीधा रास्ता है. गूगल मैप के अनुसार यही रास्ता दर्शाता है. लेकिन बख्तावरपुरा एनीकट पर जाने का रास्ता नहीं है. जिससे राहगीर रात को परेशान रहते हैं और निराश होकर राहगीरों को गाड़ी वापस घुमानी पड़ती है.

यह भी पढ़ें : भाई दूज : जानें शुभ मुहूर्त और इस पर्व का महत्व

बता दें कि कच्चे रास्ता का निर्माण होने से आने जाने वाले वाहनचालकों और राहगीरों को सुविधा मिल सकेगी. कच्चा रास्ता बनने से गांव सोमी, कीरखेड़ा, बख्तावरपुरा, आरणी, देवीपुरा व करास आने जाने के लिए ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. रास्ता निर्माण के दौरान कई ग्रामीण कार्य स्थल पर उपस्थित थे.

कपासन (चित्तौड़गढ़). कपासन विधानसभा क्षेत्र के राशमी कस्बे के बनास नदी पर बना बख्तावरपुरा एनीकट कम काजवे पर पानी भरा होने से राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. जिससे परेशान होकर ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर रास्ते का निर्माण करवाने का निर्णय लिया है.

ग्रामीणों ने चंदा एकत्रित कर करवा दिया रास्ते का निर्माण

दरअसल, बरसाती नाले से गाड़ियों का आवागमन नहीं होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय प्रशासन तक रास्ता बनने की गुहार लगाई, लेकिन कहीं भी इनकी सुनवाई नहीं हुई. सभी जगह से उन्हें केवल आश्वासन ही मिला.

यह भी पढ़ें : मंदिर में जैसे ही प्रभु श्रीनाथजी ने लगाया छप्पन भोग, दौड़ते हुए आए आदिवासी युवा और लूट ले गए प्रसाद

जिससे बाद ग्रामीणों ने कस्बे से चंदा एकत्रित करके रास्ते का निर्माण करवाने का निर्णय लिया. सोमवार को नदी के दूसरे छोर के खेत वाले किसानों और ग्रामिणों ने कस्बे से चंदा एकत्रित करके जेसीबी मशीन द्वारा वैकल्पिक कच्चा पुल बनाकर रास्ता बनाया.

यह भी पढ़ें : माउंट आबू में मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद फिजाओं में ठंडक, अब आने लगे सैलानी

बता दें कि वर्तमान विधायक अर्जुन लाल जीनगर और पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर इसी कस्बे के मूल निवासी हैं, फिर भी ग्रामीणों की इस मांग को पूरा करा पाने में वे असफल रहे. ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता गंगापुर-पाली जाने के लिए सीधा रास्ता है. गूगल मैप के अनुसार यही रास्ता दर्शाता है. लेकिन बख्तावरपुरा एनीकट पर जाने का रास्ता नहीं है. जिससे राहगीर रात को परेशान रहते हैं और निराश होकर राहगीरों को गाड़ी वापस घुमानी पड़ती है.

यह भी पढ़ें : भाई दूज : जानें शुभ मुहूर्त और इस पर्व का महत्व

बता दें कि कच्चे रास्ता का निर्माण होने से आने जाने वाले वाहनचालकों और राहगीरों को सुविधा मिल सकेगी. कच्चा रास्ता बनने से गांव सोमी, कीरखेड़ा, बख्तावरपुरा, आरणी, देवीपुरा व करास आने जाने के लिए ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी. रास्ता निर्माण के दौरान कई ग्रामीण कार्य स्थल पर उपस्थित थे.

Intro:कपासन- (एंकर)
ग्राम पंचायत ने नही बनाया रास्ता तो ग्रामिणो ने चंदा एकत्रित करके करवाया रास्ते का निमार्ण ।Body:कपासन- (एंकर)
ग्राम पंचायत ने नही बनाया रास्ता तो ग्रामिणो ने चंदा एकत्रित करके करवाया रास्ते का निमार्ण ।

विधानसभा क्षैत्र के राशमी कस्बे के बनास नदी पर बना बख्तावरपुरा एनीकट कम काजवे पर पानी भरा होने से राहगिरो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पडता है।
बरसाती नाले से गाड़ियों का आवागमन नही होने के कारण परेशान ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय प्रशासन तक रास्ता बनने को लेकर अपनी गुहार लगाई। लेकिन कहीं पर भी इनकी सुनवाई नहीं हुई । सभी जगह केवल आश्वासन ही मिला । जिससे आखिरकार ग्रामीणों ने कस्बे से चंदा एकत्रित करने रास्ते का निमार्ण करवाने निर्णय लिया । सोमवार को नदी के दुसरी छोर के खेत वाले किसानों व ग्रामिणो ने कस्बे से चंदा एकत्रित करके जेसीबी मशीन द्वारा वैकल्पिक कच्चा पुल बनाकर रास्ता बनाया। बतादे की वर्तमान विधायक अर्जुन लाल जीनगर व पूर्व जिला प्रमुख सुशीला जीनगर इसी कस्बे के मुल निवासी होते हुए भी ग्रामिणो की इस मांग को पुरा करने में असफल रहे।
ग्रामीणों ने बताया कि यह रास्ता गंगापुर पाली जाने के लिए सीधा रास्ता है गूगल मैप के अनुसार यही रास्ता दर्शाता है जिससे राहगीर रात को परेशान रहते हैं। गूगल मैप पर यही रास्ता दर्शाता है लेकिन बख्तावरपुरा एनीकट पर जाने का रास्ता नहीं है। इससे निराश होकर राहगीरों को गाड़ी वापस गुमानी पड़ती है। कच्चा रास्ता निर्माण होने से आने जाने वाली गाड़ियों को सुविधा मिलेगी। कच्चा रास्ता बनने से गांव सोमी, कीरखेड़ा, बख्तावरपुरा, आरणी, देवीपुरा व करास आने जाने के लिए ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी ।रास्ता निमार्ण के दौरान कई ग्रामिण कार्य स्थल पर उपस्थित थे।
Conclusion:बाइट- ग्रामीण-डालचंद रेगर
Last Updated : Oct 29, 2019, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.