ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़ में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने मिलकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया. साथ ही नुक्कड़ नाटक और रैली निकालकर लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया.

चित्तौड़गढ़ की खबर, national road safety week
नुक्कड़ नाटक करते हुए छात्र-छात्राएं
author img

By

Published : Feb 4, 2020, 5:12 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. छात्रों की ओर से किए गए नाटक का विषय, 'सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना था'.

चित्तौड़गढ़ में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार को बुके भेंट कर और कैप पहनाकर किया गया. इस अवसर पर कलक्ट्रेट के कार्मिक और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

नुक्कड़ नाटक के बाद लगभग 200 छात्र-छात्राओं की ओर से रैली निकाली गई. रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रवाना किया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रैली गोरा बादल स्टेडियम पहुंची. इसमें बाइक पर सवार युवा और पैदल मार्च करते छात्र-छात्राओं ने सड़क से जनता को जागरूक करने का संदेश दिया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि युवा पीढ़ी सड़क पर स्टंट, स्टाइल और स्पीड से दूर रहें. सड़क सुरक्षा सतर्कता का विषय है, इसलिए साल भर जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की दर में कमी आई है. इसी तरह से प्रशासन आगे भी प्रयासरत रहेगी कि दुर्घटनाओं में और कमी लाई जा सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में सूर्य सप्तमी पर्व पर 700 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

इसके अलावा एसपी अनिल कयाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना, वाहन की गति सीमा से अधिक रखना, दो पहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट ना पहनना, मोबाइल का प्रयोग करना, वाहन की गति मोड़ पर धीमी ना रखना, ओवरस्पीडिंग, बाइक स्टंट, लाइसेंस धारी ना होते हुए भी गियर वाले वाहन चलाना यह हमारे देश की एक प्रमुख समस्या बन गई है.

चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. छात्रों की ओर से किए गए नाटक का विषय, 'सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना था'.

चित्तौड़गढ़ में 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार को बुके भेंट कर और कैप पहनाकर किया गया. इस अवसर पर कलक्ट्रेट के कार्मिक और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.

नुक्कड़ नाटक के बाद लगभग 200 छात्र-छात्राओं की ओर से रैली निकाली गई. रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रवाना किया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रैली गोरा बादल स्टेडियम पहुंची. इसमें बाइक पर सवार युवा और पैदल मार्च करते छात्र-छात्राओं ने सड़क से जनता को जागरूक करने का संदेश दिया.

इस अवसर पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि युवा पीढ़ी सड़क पर स्टंट, स्टाइल और स्पीड से दूर रहें. सड़क सुरक्षा सतर्कता का विषय है, इसलिए साल भर जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की दर में कमी आई है. इसी तरह से प्रशासन आगे भी प्रयासरत रहेगी कि दुर्घटनाओं में और कमी लाई जा सके.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में सूर्य सप्तमी पर्व पर 700 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार

इसके अलावा एसपी अनिल कयाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना, वाहन की गति सीमा से अधिक रखना, दो पहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट ना पहनना, मोबाइल का प्रयोग करना, वाहन की गति मोड़ पर धीमी ना रखना, ओवरस्पीडिंग, बाइक स्टंट, लाइसेंस धारी ना होते हुए भी गियर वाले वाहन चलाना यह हमारे देश की एक प्रमुख समस्या बन गई है.

Intro:चित्तौड़गढ़। चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार को विविध कार्यक्रमों के साथ हुआ। जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने इस अवसर पर कहा कि युवा पीढ़ी सड़क पर स्टंट, स्टाइल और स्पीड से दूर रहें। सड़क सुरक्षा सतर्कता का विषय है इसलिए साल भर जागरूक रहें।Body:उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में दुर्घटनाओं में मृत्यु की दर में कमी आई है। प्रशासन आगे भी प्रयासरत रहेगा कि इन दुर्घटनाओं में और कमी लाई जा सके। "हेलमेट को बोझ ना समझें। उसे धारण कर सिर्फ अपना ही नहीं बल्कि अपने परिवार का भी जीवन बर्बाद होने से बचाएं।" कुछ यही संदेश दिया नुक्कड़ नाटिका ने जिसमें सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र छात्राओं ने अपनी नाटिका के माध्यम से जनता को जागरूक करने का कार्य किया। इस नाटिका का विषय सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना था। "इससे पहले आओ मटके या जार में हेलमेट पहनो मेरे यार", यह संदेश देती नाटिका उपस्थित अतिथियों व जनता को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का अमूल्य संदेश दे गई। इस अवसर पर एसपी अनिल कयाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है। आगे भी यह प्रयास अवश्य करेंगे, जिससे कई परिवारों के दीपक बुझने से बच सकें। हेलमेट ना पहनने की वजह से एक बिखरे परिवार की कल्पना सहज ही की जा सकती है। नशे में वाहन चलाना, वाहन की गति सीमा से अधिक रखना, दो पहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट ना पहनना, मोबाइल का प्रयोग करना, वाहन की गति मोड़ पर धीमी ना रखना, ओवरस्पीडिंग, बाइक स्टंट, लाइसेंस धारी ना होते हुए भी गियर वाले वाहन चलाना यह हमारे देश की एक प्रमुख समस्या बन चुका है।प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जेपी बैरवा ने कहा कि वाहन की गति सीमा में रखें। यातायात के सभी नियमों का पालन स्वयं करें तभी आप असमय होने वाली दुर्घटनाओं को रोक सकते हैं तथा उसके द्वारा परिवारों को होने वाली क्षति को बचाया जा सकता है।आरटीओ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला कलेक्ट्रेट में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के लगभग 65 विदेशी छात्रों ने भी भाग लिया व अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने दुर्घटनाओं से सजग रहने के लिए सभी लोगों से अपील की। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला कलक्टर चेतन देवड़ा को बुके भेंट कर व कैप पहनाकर उनका स्वागत व सम्मान प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जेपी बैरवा ने किया। अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार कलाल का सम्मान डीईओ कल्याणी दीक्षित ने किया। इस अवसर पर कलक्ट्रेट के कार्मिक व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इसके बाद लगभग 200 छात्र-छात्राओं द्वारा निकाली गई। रैली जिला कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए गोरा बादल स्टेडियम पहुंची। इस रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला कलक्टर चेतन देवड़ा ने रवाना किया। इस रैली में यो बाइक पर सवार युवा तथा पैदल छात्र-छात्राओं ने सड़क से जनता को जागरूक करने का संदेश देते हुए रैली निकाली जिनका साथ आरटीओ व अन्य संबंधित अधिकारियों ने दिया।Conclusion:बाइट - 01. अनिल कयाल, पुलिस अधीक्षक
02. चेतन देवड़ा, जिला कलक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.