चित्तौड़गढ़. जिला मुख्यालय पर 31वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ हुआ. इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. सेंट्रल एकेडमी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए जनता को जागरूक करने का प्रयास किया. छात्रों की ओर से किए गए नाटक का विषय, 'सड़क सुरक्षा के प्रति जनता को जागरूक करना था'.
कार्यक्रम की शुरुआत जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा और अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार को बुके भेंट कर और कैप पहनाकर किया गया. इस अवसर पर कलक्ट्रेट के कार्मिक और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे.
नुक्कड़ नाटक के बाद लगभग 200 छात्र-छात्राओं की ओर से रैली निकाली गई. रैली को हरी झंडी दिखा कर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने रवाना किया गया. जिला कलेक्ट्रेट परिसर से होते हुए रैली गोरा बादल स्टेडियम पहुंची. इसमें बाइक पर सवार युवा और पैदल मार्च करते छात्र-छात्राओं ने सड़क से जनता को जागरूक करने का संदेश दिया.
इस अवसर पर जिला कलेक्टर चेतन देवड़ा ने कहा कि युवा पीढ़ी सड़क पर स्टंट, स्टाइल और स्पीड से दूर रहें. सड़क सुरक्षा सतर्कता का विषय है, इसलिए साल भर जागरूक रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु की दर में कमी आई है. इसी तरह से प्रशासन आगे भी प्रयासरत रहेगी कि दुर्घटनाओं में और कमी लाई जा सके.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में सूर्य सप्तमी पर्व पर 700 विद्यार्थियों ने किया सूर्य नमस्कार
इसके अलावा एसपी अनिल कयाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले वर्ष सड़क पर यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन ने सख्ती दिखाई, जिससे दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में कमी आई है. आगे भी यह प्रयास जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि नशे में वाहन चलाना, वाहन की गति सीमा से अधिक रखना, दो पहिया वाहन चलाते समय आईएसआई मार्क का हेलमेट ना पहनना, मोबाइल का प्रयोग करना, वाहन की गति मोड़ पर धीमी ना रखना, ओवरस्पीडिंग, बाइक स्टंट, लाइसेंस धारी ना होते हुए भी गियर वाले वाहन चलाना यह हमारे देश की एक प्रमुख समस्या बन गई है.