ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: 50 हजार की रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार - Arrested for taking bribe of 50 thousand

उदयपुर ACB की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर को 50 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह राशि जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रिलीव नहीं करने के बदले में ली थी. फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है.

Development officer arrested by ACB, Bribe sought from Junior Technical Assistant
रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 7:26 PM IST

चितौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. विकास अधिकारी ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रिलीव नहीं करने के बदले में रिश्वत की राशि ली थी. एसीबी की टीम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गंगरार पंचायत समिति में कार्यरत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट अनिल यादव ने एसीबी के उदयपुर कार्यालय में शिकायत दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी का स्थानांतरण गंगरार से भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में हो गया है. पारिवारिक कारणों से वह जाना नहीं चाहता था और गंगरार पंचायत समिति में कार्य करना चाहता था.

पढ़ें- Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

इसके लिए प्रार्थी ने गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर से बात करते हुए अपनी समस्या बताई. साथ ही कुछ दिनों बाद रिलीव करने का आग्रह किया था. इस पर रूप सिंह गुर्जर ने प्रार्थी से रिलीव नहीं करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी. साथ ही पैसे नहीं देने पर तत्काल रिलीव करने की धमकी भी दी. इस पर प्रार्थी ने एक साथ एक लाख रुपए देने में असमर्थता जताई, तो विकास अधिकारी ने टुकड़ों में पैसे देने को कहा.

एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया. इस पर एसीबी के सीआई हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई. यहां पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली, इशारा पाकर एसीबी की टीम ने विकास अधिकारी को पकड़ लिया. जिसे गिरफ्तार कर टीम चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय लेकर आई. यहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी मूल रूप से करौली जिले का रहने वाला है.

चितौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर की टीम ने चित्तौड़गढ़ जिले के गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. विकास अधिकारी ने जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट (जेटीए) को रिलीव नहीं करने के बदले में रिश्वत की राशि ली थी. एसीबी की टीम विकास अधिकारी को गिरफ्तार कर चित्तौड़गढ़ ले आई है, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.

रिश्वत लेते विकास अधिकारी को ACB ने किया गिरफ्तार

एसीबी उदयपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गंगरार पंचायत समिति में कार्यरत जूनियर टेक्निकल असिस्टेंट अनिल यादव ने एसीबी के उदयपुर कार्यालय में शिकायत दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी का स्थानांतरण गंगरार से भैंसरोड़गढ़ पंचायत समिति में हो गया है. पारिवारिक कारणों से वह जाना नहीं चाहता था और गंगरार पंचायत समिति में कार्य करना चाहता था.

पढ़ें- Exclusive Story: DIG के नाम पर वसूली करने वाले प्रमोद शर्मा का बीजेपी से क्या है कनेक्शन...जानें

इसके लिए प्रार्थी ने गंगरार पंचायत समिति के विकास अधिकारी रूप सिंह गुर्जर से बात करते हुए अपनी समस्या बताई. साथ ही कुछ दिनों बाद रिलीव करने का आग्रह किया था. इस पर रूप सिंह गुर्जर ने प्रार्थी से रिलीव नहीं करने की एवज में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी. साथ ही पैसे नहीं देने पर तत्काल रिलीव करने की धमकी भी दी. इस पर प्रार्थी ने एक साथ एक लाख रुपए देने में असमर्थता जताई, तो विकास अधिकारी ने टुकड़ों में पैसे देने को कहा.

एसीबी ने इस शिकायत का सत्यापन करवाया तो मामला सही पाया. इस पर एसीबी के सीआई हरिश्चंद्र सिंह के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई के लिए टीम भेजी गई. यहां पंचायत समिति कार्यालय में विकास अधिकारी ने जैसे ही रिश्वत की राशि ली, इशारा पाकर एसीबी की टीम ने विकास अधिकारी को पकड़ लिया. जिसे गिरफ्तार कर टीम चित्तौड़गढ़ एसीबी कार्यालय लेकर आई. यहां आरोपी से पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार विकास अधिकारी मूल रूप से करौली जिले का रहने वाला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.