चित्तौड़गढ़. जिले के मंगलवाड़ थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ है. चित्तौड़गढ़ से उदयपुर सिक्स लेन पर दो ट्रेलर में आमने-सामने की टक्कर हो गई है. साथ ही दोनों डिवाइडर क्रॉस कर आमने-सामने टकरा गए हैं. इसमें दोनों ही ट्रेलर में केबिन के परखच्चे उड़ गए हैं. हादसे में एक ट्रेलर का चालक गंभीर घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है.
मंगलवार थानाधिकारी घनश्याम सिंह ने बताया कि मंगलवार रात को यह हादसा हुआ है. चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन पर मंगलवार को चौराहे के निकट पुलिया पर 2 ट्रेलर आमने सामने से टकरा गए. एक ट्रेलर असंतुलित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरा लेन में आ गया और सामने से आ रहे ट्रेलर को टक्कर मारी दी. इसमें दोनों ही ट्रेलर के केबिन को भारी नुकसान पहुंचा है.
हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची है. बताया गया है कि ट्रेलर के केबिन को काफी नुकसान पहुंचा था. इस हादसे में एक ट्रेलर का चालक गंभीर घायल हो गया है. घायल को उदयपुर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं दूसरे ट्रेलर के चालक और खलासी का कहीं भी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल घटना को लेकर मंगलवाड़ पुलिस थाने में किसी में प्रकरण दर्ज नहीं कराया है.
यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत
हादसे का कारण एक ट्रेलर का असंतुलित होकर डिवाइडर क्रॉस कर दूसरे लेन मेंजाकर सामने से आ रहे ट्रेलर को टक्कर मारना बताया जा रहा है. पुलिस दोनों ही क्षतिग्रस्त वाहनों को जप्त कर लिया है. रिपोर्ट आने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मंगलवाड़ थानाधिकारी ने बताया कि मंगलवाड़ चौराहे के पास ओवरब्रिज के ऊपर यह हादसा हुआ है. हादसे में एक चालक ओवरब्रिज से करीब 30 फीट नीचे गिर कर गंभीर घायल हो गया है.