ETV Bharat / state

कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करते पाए गए व्यापारी, पार्षद सहित दो कारोबारियों की दुकानें सीज

सरकार की ओर से जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी करने पर जिला प्रशासन ने दो कारोबारियों की दुकानें सीज कर दी हैं. प्रशासन ने बेगू नगर पालिका क्षेत्र में कार्रवाई की गई है.

व्यापारियों पर की कार्रवाई. दो दुकानें सीज की, negligence of Corona Guideline, Action on traders
कोरोना गाइडलाइन की अनदेखी
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 5:05 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति सख्ती भी दिखा रहा है. उसी क्रम में बुधवार को बेगू नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की एक कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में आ गए हैं.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक और उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका दस्ते ने आज अचानक कस्बे के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान कृष्णा वस्त्रालय और त्रिलोक चन्द अनिल कुमार की कपड़े की दुकान में क्षमता से अधिक व्यक्ति पाए गए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी की जा रही थी. यह देख कर अधिकारियों ने हाथों हाथ कार्रवाई करते हुए दोनों ही दुकानों को अगले 24 घंटे के लिए सीज करने के आदेश दिए. कर्मचारियों ने मौके पर ही इसकी पालना करते हुए दुकानों को ताला लगाकर बंद करवा दिया.

पढ़ें: बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

इनमें से एक दुकान भाजपा पार्षद ओम प्रकाश की थी. ओम प्रकाश की दुकान पर कार्रवाई की सूचना पाकर भाजपा पार्षद पहुंच गए और कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित किया गया. उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को अपना ज्ञापन दिया. वैसे प्रशासन की इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में भी खलबली मच गई और न केवल व्यापारी बल्कि खरीदारों को भी मास्क आदि का इस्तेमाल करते देखा गया.

चित्तौड़गढ़. शहर सहित जिलेभर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. सरकार के दिशा निर्देशों के अनुसार जिला प्रशासन कोरोना गाइडलाइन की पालना के प्रति सख्ती भी दिखा रहा है. उसी क्रम में बुधवार को बेगू नगर पालिका क्षेत्र में प्रशासन की एक कार्रवाई से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता विरोध में आ गए हैं.

जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञान मल खटीक और उपखंड अधिकारी नरेंद्र मीणा के नेतृत्व में पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ नगर पालिका दस्ते ने आज अचानक कस्बे के बाजारों का निरीक्षण किया. इस दौरान कृष्णा वस्त्रालय और त्रिलोक चन्द अनिल कुमार की कपड़े की दुकान में क्षमता से अधिक व्यक्ति पाए गए. वहीं सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना भी की जा रही थी. यह देख कर अधिकारियों ने हाथों हाथ कार्रवाई करते हुए दोनों ही दुकानों को अगले 24 घंटे के लिए सीज करने के आदेश दिए. कर्मचारियों ने मौके पर ही इसकी पालना करते हुए दुकानों को ताला लगाकर बंद करवा दिया.

पढ़ें: बड़ी खबर: जयपुर के कांवटिया अस्पताल के कोल्ड स्टोरेज से को-वैक्सीन की 320 डोज चोरी

इनमें से एक दुकान भाजपा पार्षद ओम प्रकाश की थी. ओम प्रकाश की दुकान पर कार्रवाई की सूचना पाकर भाजपा पार्षद पहुंच गए और कार्रवाई को राजनीतिक द्वेष से प्रेरित किया गया. उन्होंने इस संबंध में उपखंड अधिकारी को अपना ज्ञापन दिया. वैसे प्रशासन की इस कार्रवाई से कस्बे के व्यापारियों में भी खलबली मच गई और न केवल व्यापारी बल्कि खरीदारों को भी मास्क आदि का इस्तेमाल करते देखा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.