ETV Bharat / state

25 लाख की लूट के मामले में दो और आरोपी हुए गिरफ्तार, एक बाल अपचारी को किया डिटेन - rajasthan latest crime news

चित्तौड़गढ़ में 29 दिसंबर 2020 में एक अनाज व्यवसायी के साथ 25 लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया था. जिसकी जांच करते हुए मंगलवार को 2 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. फिलहाल पुलिस पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, 25 lakh robbery case in chittaurgarh
25 लाख की लूट के मामले में दो और आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 5:15 PM IST

चित्तौड़गढ़. शहर में पिछले साल के आखिरी दिनों में हुई 25 लाख की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लूट की राशि में से कुछ राशि इनसे बरामद होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद ही मामले को लेकर पूरा खुलासा करेगी. इस मामले में पहले ही छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था.

जानकारी के अनुसार शहर के कैलाशनगर में पिछले 29 दिसंबर को अनाज व्यवसायी से 25 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी. कोतवाली थाने में कैलाशनगर निवासी अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि वो दुर्ग मार्ग स्थित एक्सिस बैंक से 25 लाख रुपए लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान चामटीखेड़ा से कैलाशनगर मार्ग पर व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने नकदी भरा बैग लूट लिया था. इस सम्बंध में कोतवाली थाना पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

इस मामले का पुलिस ने पिछले 7 जनवरी को ही खुलासा कर दिया था. इस मामले में पुलिस नामजद चल रहे आरोपित लालजी का खेड़ा निवासी प्रभु सिंह पुत्र गुमान सिंह और रेवाड़ा हाल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी सहित एक नाबालिग की तलाश में जुटी थी. पुलिस को इनके मध्यप्रदेश के मंदसौर में होने की जानकारी भी मिली थी. 25 लाख की लूट के बहुचर्चित इस मामले में पुलिस ने आरोपित साहिल बैरागी, प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक अपचारी को भी डिटेन किया है. इसने से शेष रही नकदी बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मावठ दे गई किसानों के चेहरे पर मुस्कान, रबी फसलों की बंपर पैदावार के आसार

गौरतलब है कि पिछले 29 दिसम्बर को हुई लूट की इस वारदात का पुलिस ने 7 जनवरी को खुलासा किया था. इस मामले में पहले ही गांधीनगर निवासी हेमेंद्र सिंह पुत्र विमल सिंह राजपूत, भीलो की झोपड़िया, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गांधीनगर निवासी सूरज चंदानी पुत्र मुकेश चंदानी, गांधीनगर निवासी संजय उर्फ सन्नी पुत्र बाबूलाल जीनगर, रेवाड़ा हाल चित्तौड़गढ़ निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल बैरागी, सीतामऊ मध्यप्रदेश निवासी मंगल पुत्र बाबूदास बैरागी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इनके कब्जे से लूट की राशि में से 18 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद हुए थे.

इस मामले में गिरफ्तार रेवाड़ा हाल गांधीनगर निवासी राजकुमार बैरागी और साहिल बैरागी दोनों पिता पुत्र हैं. इस मामले में पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ कई लोगों से पूछताछ भी की थी. इसके आधार पर पुलिस ने एक्सिस बैंक में कार्यालय एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा गांधीनगर मुक्तिधाम चौराहे पर ठेले लगाने वाले व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया. इसमें दोनों ने इस घटना में शामिल होना स्वीकार किया. इसके बाद वारदात में लिप्त सभी आरोपियों को नामजद कर लिया था, जिन सभी की गिरफ्तारी हो गई है. इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना कर रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. शहर में पिछले साल के आखिरी दिनों में हुई 25 लाख की लूट के मामले में कोतवाली थाना पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं एक बाल अपचारी को भी डिटेन किया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.

लूट की राशि में से कुछ राशि इनसे बरामद होने की बात भी सामने आई है. फिलहाल पुलिस पूछताछ के बाद ही मामले को लेकर पूरा खुलासा करेगी. इस मामले में पहले ही छह आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जिन्हें न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया था.

जानकारी के अनुसार शहर के कैलाशनगर में पिछले 29 दिसंबर को अनाज व्यवसायी से 25 लाख रुपए की लूट की घटना हुई थी. कोतवाली थाने में कैलाशनगर निवासी अनाज व्यवसायी बसंतीलाल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें बताया गया था कि वो दुर्ग मार्ग स्थित एक्सिस बैंक से 25 लाख रुपए लेकर घर आ रहा था. इसी दौरान चामटीखेड़ा से कैलाशनगर मार्ग पर व्यवसायी से बाइक सवार बदमाशों ने नकदी भरा बैग लूट लिया था. इस सम्बंध में कोतवाली थाना पुलिस ने लूट सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू की गई थी.

इस मामले का पुलिस ने पिछले 7 जनवरी को ही खुलासा कर दिया था. इस मामले में पुलिस नामजद चल रहे आरोपित लालजी का खेड़ा निवासी प्रभु सिंह पुत्र गुमान सिंह और रेवाड़ा हाल गांधीनगर चित्तौड़गढ़ निवासी साहिल पुत्र राजकुमार बैरागी सहित एक नाबालिग की तलाश में जुटी थी. पुलिस को इनके मध्यप्रदेश के मंदसौर में होने की जानकारी भी मिली थी. 25 लाख की लूट के बहुचर्चित इस मामले में पुलिस ने आरोपित साहिल बैरागी, प्रभु सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामले में एक अपचारी को भी डिटेन किया है. इसने से शेष रही नकदी बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: मावठ दे गई किसानों के चेहरे पर मुस्कान, रबी फसलों की बंपर पैदावार के आसार

गौरतलब है कि पिछले 29 दिसम्बर को हुई लूट की इस वारदात का पुलिस ने 7 जनवरी को खुलासा किया था. इस मामले में पहले ही गांधीनगर निवासी हेमेंद्र सिंह पुत्र विमल सिंह राजपूत, भीलो की झोपड़िया, सिद्धिविनायक कॉलोनी, गांधीनगर निवासी सूरज चंदानी पुत्र मुकेश चंदानी, गांधीनगर निवासी संजय उर्फ सन्नी पुत्र बाबूलाल जीनगर, रेवाड़ा हाल चित्तौड़गढ़ निवासी राजकुमार पुत्र मांगीलाल बैरागी, सीतामऊ मध्यप्रदेश निवासी मंगल पुत्र बाबूदास बैरागी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी. इनके कब्जे से लूट की राशि में से 18 लाख 50 हजार रुपए भी बरामद हुए थे.

इस मामले में गिरफ्तार रेवाड़ा हाल गांधीनगर निवासी राजकुमार बैरागी और साहिल बैरागी दोनों पिता पुत्र हैं. इस मामले में पुलिस सीसी टीवी फुटेज खंगालने के साथ कई लोगों से पूछताछ भी की थी. इसके आधार पर पुलिस ने एक्सिस बैंक में कार्यालय एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के अलावा गांधीनगर मुक्तिधाम चौराहे पर ठेले लगाने वाले व्यक्ति को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए बुलाया. इसमें दोनों ने इस घटना में शामिल होना स्वीकार किया. इसके बाद वारदात में लिप्त सभी आरोपियों को नामजद कर लिया था, जिन सभी की गिरफ्तारी हो गई है. इस मामले की जांच पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर प्रशिक्षु डिप्टी राजेश कसाना कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.