चित्तौड़गढ़. नकली शराब से प्रदेश में हुई मौत के बाद जिले में पुलिस की और से अवैध शराब के खिलाफ अभियान जारी है. इसी के तहत जिले की विजयपुर थाना पुलिस ने नकली शराब बनाने के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव की और से अवैध शराब की धरपकड़ और नकली शराब बनाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत तहत 8 जनवरी को पालछा, थाना विजयपुर निवासी शांतिलाल के खेत पर बने केलुपोश कमरे में स्प्रीट से शराब बनाने के आर्टीकल और स्प्रीट से बनी नकली अंग्रेजी शराब की 752 बोतल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया था.
इस दौरान मौके पर दो आरोपी फरार हो गया था. फरार आरोपी अमरपुरा निवासी मुकेश पुत्र कालुराम धाकड़ और बालकिशन उर्फ मिठुलाल पुत्र गोपाल धाकड़ की तलाश जारी रखी गई. इस मामले में अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक तृप्ति विजयवर्गीय और पुलिस उप अधीक्षक कमल जांगिड़ के सुपर विजन में विजयपुर थानाधिकारी दीपक कुमार मय जाब्ता की ओर से आरोपी मुकेश और बालकिशन को डिटेन किया. पूछताछ के बाद दोनों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में जांच की जा रही है.
पढ़ेंः सतीश पूनिया ने किया दावा, कहा- भाजपा के पक्ष में आएगा निकाय चुनाव का परिणाम
सोने की चेन झपट कर बदमाश फरार
चित्तौड़गढ़ के उपनगरीय क्षेत्र पंचवटी में रविवार दोपहर एक जनरल स्टोर की दुकान में सामग्री खरीदने आया युवक महिला की दो तोले की सोने की चेन झपट कर फरार हो गया. आरोपित युवक खरीददारी का बहाना कर के आया था. सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस मौके ओर पहुंची और हुलिए के आधार पर बदमाशों की जानकारी ली है. पुलिस ने जिले में नाकाबंदी करवाई है और कुछ संदिग्धों को भी पकड़ा है.