चित्तौड़गढ़. बेगूं थाना क्षेत्र में बोर बावड़ी स्थित डोडा चूरा गोदाम में छह साल पहले हुई हत्या और लूट की घटना में वांछित चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन दोनों पर ही पुलिस की ओर से एक-एक हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था. दोनों से घटनाक्रम के संबंध में पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़ें: LIVE VIDEO: शराब की ब्रांच को लेकर 2 गुटों में हुई चाकूबाजी, तीन गंभीर घायल
पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल ने बताया, छह साल पहले डोडा चूरा गोदाम में लूट की वारदात हुई थी और आरोपियों ने एक कर्मचारी की हत्या भी कर दी थी. इस संबंध में 27 जनवरी 2015 को डोडा चूरा गोदाम के चौकीदार शंभूलाल गुर्जर निवासी पदमपुरा ने बेगूं चिकित्सालय में उपचार के दौरान जानकारी दी कि रात के समय गोदाम पर अज्ञात बदमाशों ने पत्थर फेंककर चौकीदार को बंधक बना लिया था. मुनीम मंगतराम ज्ञानी के साथ मारपीट की और कमरे में रखी बंदूक, मोबाइल और अलमारी में रखे हुए रुपए निकाल लिए. मुनीम मंगतराम ज्ञानी के साथ मारपीट करने से उनकी मौत हो गई. इस पर पुलिस ने लूट और हत्या का मामला दर्ज किया.
पुलिस ने अनुसंधान से अनवर मोमिन, अफजल अजमेरी, आरीफ अजमेरी, हबीब निवासी अरनिया निजामुद्दीन, सिकन्दर, बबलू उर्फ रज्जाक अजमेरी निवासी सेमली और श्यामलाल उर्फ मिठू गुर्जर, राजेश कुमार मेघवाल निवासी बोरबावड़ी के घटना को अंजाम देना पाया गया. इस पर पूर्व में अफजल, आरीफ, सिकन्दर, बबलू उर्फ रज्जाक, श्यामलाल उर्फ मिठू और राजेश मेघवाल को गिरफ्तार किया जा चुका था.
यह भी पढ़ें: चाय की केबिन पर बैठे छोटे भाई को मनाने पहुंचा बड़ा भाई, घर वापस लौटते ही परिवार पर हमला
मामले में वांछित अनवर और हबीब अजमेरी मुसलमान की तलाश की गई, लेकिन इनका कहीं पता नहीं चल पाया. ऐसे में दोनों पर एक-एक हजार रुपए के नकद पुरस्कार की घोषणा की गई. मामले में पुलिस ने वांछित आरोपित अनवर को नीमच से टीम ने डिटेन कर लेकर आई, जिसको बाद अनुसंधान के गिरफ्तार किया. इसे न्यायालय में पेश किया गया, जिसको 24 जून तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है. वहीं मामले में इनामी बादमाश हबीब मुसलमान को भी रेलवे स्टेशन चित्तौड़गढ़ से गिरफ्तार किया गया. दोनों से प्रकरण की घटनाक्रम के बारे में अनुसंधान जारी है.