चित्तौड़गढ़. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भीलवाड़ा की टीम ने चित्तौड़गढ़ सीएमएचओ कार्यालय में कार्रवाई करते हुए 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए खाद्य निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. रिश्वत की राशि कार्यालय परिसर में ही ली गई थी. मौके पर एसीबी की कार्रवाई जारी है.
बता दें, कि एसीबी भीलवाड़ा के पुलिस निरीक्षक शिवलाल टेलर ने बताया कि चितौड़गढ़ में बूंदी मार्ग निवासी सोनू उर्फ अशरफ ने मंगलवार को शिकायत दी थी. इसमें बताया कि प्रार्थी की किराने की दुकान है और खाद्य निरीक्षकों ने उसकी दुकान पर जांच की जिसमें कमियां बताते हुए कार्रवाई नहीं करने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी.
एसीबी भीलवाड़ा ने प्रार्थी की शिकायत दर्ज कर इसका सत्यापन करवाया, जिसमें रिश्वत मांगना पाया गया. इस पर ट्रेप कार्रवाई का आयोजन किया गया. निरीक्षक शिवलाल टेलर के नेतृत्व में टीम बुधवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची और सीएमएचओ कार्यालय के पास जाल बिछाया. सीएमएचओ कार्यालय के कमरा संख्या 18 में दोनों ही खाद्य निरीक्षकों ने प्रार्थी से रिश्वत की राशि ली.
पढ़ेंः चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के निर्देश पर सामान्य मरीजों के लिए तैयार SMS अस्पताल
इसी दौरान इशारा पाकर एसीबी की टीम ने दोनों ही खाद निरीक्षकों को दबोच लिया. एसीबी भीलवाड़ा ने खाद्य निरीक्षक राजेश टिंकर और सुनील गर्ग को गिरफ्तार किया है. दोनों ही सीएमएचओ कार्यालय में पदस्थापित हैं. मौके पर एसीबी भीलवाड़ा के पुलिस निरीक्षक शिवप्रकाश टेलर और टीम की कार्रवाई जारी है.