ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: जमीन विवाद और महिला से दोस्ती के प्रस्ताव को लेकर भिड़े दो गुट, महिला सहित पांच घायल

जमीन को लेकर विवाद और महिला से दोस्ती की बात को लेकर दो पक्षों में गिलुंड गांव में मारपीट हो गई. घटना में एक महिला सहित पांच जने घायल हो गए. दोनों पक्षों की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

manhandling in Chittorgarh
manhandling in Chittorgarh
author img

By

Published : Nov 7, 2021, 11:13 AM IST

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना अंतर्गत शनिवार रात गिलुंड गांव में जमीन विवाद और महिला के साथ दोस्ती के मामले को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. इन्हें शंभूपुरा थाना पुलिस ने उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों की ओर से देर रात रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी में सामने आया कि जिले के गिलुंड गांव में शनिवार देर शाम खेती की जमीन पर लगे ट्यूबवेल और एक व्यक्ति की ओर से विवाहित महिला को दोस्ती का प्रस्ताव देने के चलते विवाद हुआ था. इसे लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर रात को मारपीट हो गई. इसमें महिला सीमा वैष्णव के अलावा चार अन्य लोग जसवंत वैष्णव, प्रदीप वैष्णव, कृष्ण वैष्णव और बनवारी भाट घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर एएसआई बलवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें: जयपुर में बेलगाम अपराध: बढ़ रही सरेराह मारपीट कर लूट की वारदातें, 6 वारदातें आई सामने

बलवंत सिंह ने बताया कि शनिवार रात गिलुंड गांव में बनवारी की ओर से वैष्णव परिवार की एक विवाहित महिला को दोस्ती प्रस्ताव दिया दिया था जिसे महिला ने ठुकरा दिया. इसके बाद बनवारी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर वैष्णव परिवार पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि इन परिवारों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद था. मारपीट में एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ बनवारी को भी चोट लगी है. इस पर सभी को उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उनका मेडिकल करवा कर दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है.

चित्तौड़गढ़. शंभूपुरा थाना अंतर्गत शनिवार रात गिलुंड गांव में जमीन विवाद और महिला के साथ दोस्ती के मामले को लेकर हुई मारपीट में एक महिला सहित 5 लोग घायल हो गए. इन्हें शंभूपुरा थाना पुलिस ने उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया. इस सम्बन्ध में दोनों पक्षों की ओर से देर रात रिपोर्ट दर्ज करवाई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

जानकारी में सामने आया कि जिले के गिलुंड गांव में शनिवार देर शाम खेती की जमीन पर लगे ट्यूबवेल और एक व्यक्ति की ओर से विवाहित महिला को दोस्ती का प्रस्ताव देने के चलते विवाद हुआ था. इसे लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी और फिर रात को मारपीट हो गई. इसमें महिला सीमा वैष्णव के अलावा चार अन्य लोग जसवंत वैष्णव, प्रदीप वैष्णव, कृष्ण वैष्णव और बनवारी भाट घायल हो गए. मारपीट की सूचना पर एएसआई बलवंत सिंह मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और घायलों को जिला मुख्यालय के श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया.

पढ़ें: जयपुर में बेलगाम अपराध: बढ़ रही सरेराह मारपीट कर लूट की वारदातें, 6 वारदातें आई सामने

बलवंत सिंह ने बताया कि शनिवार रात गिलुंड गांव में बनवारी की ओर से वैष्णव परिवार की एक विवाहित महिला को दोस्ती प्रस्ताव दिया दिया था जिसे महिला ने ठुकरा दिया. इसके बाद बनवारी ने कुछ लोगों के साथ मिल कर वैष्णव परिवार पर हमला कर दिया. बताया जाता है कि इन परिवारों के बीच जमीन को लेकर भी विवाद था. मारपीट में एक ही परिवार के चार सदस्यों के साथ बनवारी को भी चोट लगी है. इस पर सभी को उपचार के लिए जिला राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है और उनका मेडिकल करवा कर दोनों पक्षों की रिपोर्ट के आधार पर जांच प्रारंभ कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.