चित्तौड़गढ़. जिले के कपासन थाना क्षेत्र में चित्तौड़गढ़-उदयपुर फोरलेन (Chittorgarh-Udaipur forelane) पर शनिवार को एक हादसा हुआ. जहां गोराजी का निम्बाहेड़ा और बेनीपुरिया के बीच ट्रेलर और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इसमें दोनों वाहनों के चालक फंस गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायल चालक को इनके वाहन से बाहर निकाल जिला अस्पताल पहुंचाया. यहां एक चालक को मृत घोषित कर दिया गया था. वहीं, ट्रेलर चालक की भी बाद में उपचार के दौरान मौत हो गई.
जानकारी में सामने आया है कि ट्रेलर कांकरोली सीमेंट खाली कर शम्भूपूरा की ओर जा रहा था. वहीं, ट्रक में कपासन उपखण्ड क्षेत्र में ही स्थित गेबिल फैक्ट्री सिंहपुर से सामग्री भर कर गुजरात की और जा रहा था. फैक्ट्री से निकलकर ट्रक कुछ ही दूरी पर गया था कि यह हादसा हो गया. रात करीब 2 बजे गोराजी का निंबाहेड़ा और बेनीपुरिया के बीच ट्रेलर असन्तुलित होकर दूसरी लेन में जाकर सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया.
वहीं ट्रेलर का खलासी मौके से फरार हो गया. गति तेज होने के कारण दोनों वाहनों के केबिन बिखर गए. यहां तक दुर्घटनाग्रस्त वाहन पलट गए. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक चालक पारसनाथ पुत्र वंशराज यादव निवासी नारायणपुर, जिला जौनपुर यूपी हाल यादवनगर गुजरात और ट्रेलर चालक भंवरसिंह पुत्र रतनसिंह राजपूत निवासी गुंपडी, डबोक उदयपुर को जिला अस्पताल लेकर गए. यहां पारसनाथ को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं गंभीर घायल भंवर सिंह को जिला चिकित्सालय में भर्ती कर लिया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः पायलट के पीछे-पीछे डोटासरा भी पहुंचे दिल्ली 'दरबार', आलाकमान से करेंगे मुलाकात
दोनों के शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी. इस पर परिजन चित्तौड़गढ़ पहुंचे. मामले में कपासन थाने से एएसआई विक्रमसिंह जिला चिकित्सालय पहुंचे और शव के पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंपे. पुलिस ने दुर्घटना का मामला दर्ज कर दोनों ही दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर लिए.