ETV Bharat / state

मंगलवाड़ बाईपास पर टायर फटने से पलटा ट्रक, पीछे से आ रहे एक और ट्रक का भी संतुलन बिगड़ा, फिर... - मंगलवाड़ बाईपास पर टायर फटने से पलटा ट्रक

मंगलवाड़ बाईपास पर उतरते समय ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. अचानक ट्रक पलटने से पीछे आ रहा एक और ट्रक असंतुलित हो गया और यह हाइवे के निकट दुकानों को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चला गया.

Truck accident in chittorgarh
Truck accident in chittorgarh
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 1:02 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 1:39 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले में मंगलवाड़ नेशनल हाईवे पर तड़के एक ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. इसमें एक ट्रक पलटने के बाद दूसरा ट्रक भी पलट गया. हादसे में दोनों ट्रक के चालक व खलासी घायल हो गए. एक गंभीर घायल को उदयपुर रैफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जब्त कर लिए हैं.

जानकारी में सामने आया कि उदयपुर की तरफ से आ रहे हरियाणा पासिंग ट्रक का मंगलवाड़ बाईपास पर उतरते समय टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. अचानक ट्रक पलटने से पीछे आ रहा एक और ट्रक असंतुलित हो गया और यह हाइवे के निकट दुकानों को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चला गया.

पढ़ें: कैश कलेक्शन करने जा रहे युवक से बंदूक के बल पर 7 लाख की लूट

हादसे में अम्बाला सिटी निवासी चालक अशोक व उसके पुत्र अभिषेक को मामूली चोटें आईं. जो ट्रक पहले पलटा, उसमें रोहतक निवासी चालक संजय बैरागी व उसके साथी वीरेंद्र थे. वीरेंद्र को गंभीर चोट लगने व पैर टूटने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया. हादसे के बाद मौके पर मंगलवाड़ पुलिस तथा नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस पहुंची. घायलों को मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

पढ़ें: Jaipur: चोरों ने बनाया दो सूने मकानों को निशाना, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

बताया जाता है कि मंगलवाड़ बाईपास निकलने के बाद यही स्थान सबसे व्यस्त रहता है. चित्तौड़गढ़ जाने वाले मार्ग पर रात को काफी भीड़ लगी रहती है तथा वाहन भी काफी संख्या में खड़े रहते हैं. घटना के दौरान दुकान मालिक अंदर था और कोई व्यक्ति बाहर नही खड़ा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटनास्थल पर दुकान व सड़क के बीच विद्युत विभाग की 133 केवी की लाइन का पोल लगा हुआ था. गनीमत रही कि यह ट्रक पोल से महज 5 फीट दूर था. अगर ट्रक इस पोल से टकराता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

चित्तौड़गढ़. जिले में मंगलवाड़ नेशनल हाईवे पर तड़के एक ट्रक का टायर फटने से हादसा हो गया. इसमें एक ट्रक पलटने के बाद दूसरा ट्रक भी पलट गया. हादसे में दोनों ट्रक के चालक व खलासी घायल हो गए. एक गंभीर घायल को उदयपुर रैफर किया गया है. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक जब्त कर लिए हैं.

जानकारी में सामने आया कि उदयपुर की तरफ से आ रहे हरियाणा पासिंग ट्रक का मंगलवाड़ बाईपास पर उतरते समय टायर फटने से संतुलन बिगड़ गया. संतुलन बिगड़ने से ट्रक पलट गया. अचानक ट्रक पलटने से पीछे आ रहा एक और ट्रक असंतुलित हो गया और यह हाइवे के निकट दुकानों को तोड़ते हुए सड़क से नीचे चला गया.

पढ़ें: कैश कलेक्शन करने जा रहे युवक से बंदूक के बल पर 7 लाख की लूट

हादसे में अम्बाला सिटी निवासी चालक अशोक व उसके पुत्र अभिषेक को मामूली चोटें आईं. जो ट्रक पहले पलटा, उसमें रोहतक निवासी चालक संजय बैरागी व उसके साथी वीरेंद्र थे. वीरेंद्र को गंभीर चोट लगने व पैर टूटने से प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रैफर किया गया. हादसे के बाद मौके पर मंगलवाड़ पुलिस तथा नेशनल हाईवे की एम्बुलेंस पहुंची. घायलों को मंगलवाड़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया.

पढ़ें: Jaipur: चोरों ने बनाया दो सूने मकानों को निशाना, लाखों की नकदी और जेवरात चोरी

बताया जाता है कि मंगलवाड़ बाईपास निकलने के बाद यही स्थान सबसे व्यस्त रहता है. चित्तौड़गढ़ जाने वाले मार्ग पर रात को काफी भीड़ लगी रहती है तथा वाहन भी काफी संख्या में खड़े रहते हैं. घटना के दौरान दुकान मालिक अंदर था और कोई व्यक्ति बाहर नही खड़ा था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. दुर्घटनास्थल पर दुकान व सड़क के बीच विद्युत विभाग की 133 केवी की लाइन का पोल लगा हुआ था. गनीमत रही कि यह ट्रक पोल से महज 5 फीट दूर था. अगर ट्रक इस पोल से टकराता, तो बड़ा हादसा हो सकता था.

Last Updated : Oct 26, 2021, 1:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.