ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : अब सीएचसी और पीएचसी पर भी कोरोना मरीजों का उपचार

उदयपुर संभाग के संभागीय आयुक्त राजेंद्र भट्ट और पुलिस महानिरीक्षक सत्यवीर सिंह ने कोरोना रोकथाम को लेकर समीक्षा के लिए संभाग के समस्त जिलों की वीसी सोमवार को ली.

author img

By

Published : Apr 26, 2021, 10:45 PM IST

चित्तौड़गढ़. वीसी में संभागीय आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि समारोहों पर विशेष ध्यान दें और बाहर से आने वाले लोगों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि संसाधन सिमित है और केस हर दिन बढ़ रहे हैं, ऐसे ही होता रहा तो ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की समस्या हो सकती है, अत: कोरोना रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य किया जाए और संसाधनों में निरंतर वृद्धि की जाए.

वीसी में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिले में निरंतर कोविड केयर सेंटर बढाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, सीएचसी और पीएचसी में भी कोरोना मरीजों को भर्ती करना शुरू किया गया है. कई उद्योग, समाजसेवी एवं संस्थाएं प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आई हैं.

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही न हों परेशान...सीटी स्कैन, चेस्ट X-Ray और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सब को नहीं है जरूरत

जिला कलक्टर ने बताया कि पहले कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने में चार-पांच दिन लग रहे थे और अब दो-तीन दिनों में ही रिपोर्ट प्राप्त हो पाने से काफी सुविधा हुई है. जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है.

वीसी में संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने समस्त जिला कलक्टर एवं एसपी से कोरोना रोकथाम हेतु सुझाव भी लिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कोरोना पर जीत हासिल करके रहेंगे. वीसी में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एएसपी हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

चिरंजीवी योजना विशेष शिविर

जिले में चिरंजीवी योजना को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य किया जा रहा है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में चिरंजीवी योजना के तहत निरंतर तीन दिन विशेष शिविर लगेंगे. शिविरों में आमजन आसानी से नियमानुसार चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवा कर सकेंगे.

चिरंजीवी योजना के लाभार्थी परिवारों को राज्य के सरकारी और संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन से शिविरों में आकर चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने की अपील की है. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि 27 अप्रैल को चित्तौडगढ़ पंचायत समिति के ओछडी, देवरी अभयपुर, सेमलपुरा,बडोदिया, घोसुण्डा, बस्सी, एराल ग्राम पंचायतों में, राशमी पंचायत समिति के बारू, पावली, भीमगढ़,अडाना, सोमरवालो का खेड़ा, डिण्डोली ग्राम पंचायतों में, निम्बाहेडा पंचायत समिति के मण्डलाचारण, बिनोता, भगवानपुरा, मिण्डाना, लसडावन करूण्डा,जावदा ग्राम पंचायतों में, भूपालसागर पंचायत समिति के कानाखेड़ा, जाशमा, अनोपपुरा,उसरोल,भूपालसागर,फलासिया ग्राम पंचायतों में, बेगूं पंचायत समिति के रामपुरिया, चेची, धामंचा, दौलतपुरा,अनोपपुरा, डोराई, मेघपुरा में, भैसरोडगढ़ पंचायत समिति के तम्बोलिया, बोराव, गोपालपुरा, धागणमउकलां, श्रीपुरा, भैसरोडगढ में शिविर लगाए जा रहे हैं.

चित्तौड़गढ़. वीसी में संभागीय आयुक्त ने निर्देशित करते हुए कहा कि समारोहों पर विशेष ध्यान दें और बाहर से आने वाले लोगों की प्रभावी मॉनिटरिंग करें. उन्होंने कहा कि संसाधन सिमित है और केस हर दिन बढ़ रहे हैं, ऐसे ही होता रहा तो ऑक्सीजन सहित अन्य संसाधनों की समस्या हो सकती है, अत: कोरोना रोकथाम हेतु प्रभावी कार्य किया जाए और संसाधनों में निरंतर वृद्धि की जाए.

वीसी में जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि जिले में निरंतर कोविड केयर सेंटर बढाए जा रहे हैं. ऑक्सीजन की निरंतर उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है, सीएचसी और पीएचसी में भी कोरोना मरीजों को भर्ती करना शुरू किया गया है. कई उद्योग, समाजसेवी एवं संस्थाएं प्रशासन का सहयोग करने के लिए आगे आई हैं.

पढ़ें- SPECIAL : कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आते ही न हों परेशान...सीटी स्कैन, चेस्ट X-Ray और रेमडेसीविर इंजेक्शन की सब को नहीं है जरूरत

जिला कलक्टर ने बताया कि पहले कोरोना सैंपल की रिपोर्ट आने में चार-पांच दिन लग रहे थे और अब दो-तीन दिनों में ही रिपोर्ट प्राप्त हो पाने से काफी सुविधा हुई है. जिला कलक्टर ने यह भी बताया कि शहरी इलाकों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी प्रभावी मॉनिटरिंग की जा रही है.

वीसी में संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक ने समस्त जिला कलक्टर एवं एसपी से कोरोना रोकथाम हेतु सुझाव भी लिए. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य करते हुए कोरोना पर जीत हासिल करके रहेंगे. वीसी में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार, एएसपी हिम्मत सिंह देवल, जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक, एसडीएम श्यामसुंदर विश्नोई, पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

चिरंजीवी योजना विशेष शिविर

जिले में चिरंजीवी योजना को लेकर प्रभावी ढंग से कार्य किया जा रहा है. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा के नेतृत्व में चिरंजीवी योजना के तहत निरंतर तीन दिन विशेष शिविर लगेंगे. शिविरों में आमजन आसानी से नियमानुसार चिरंजीवी योजना में पंजीयन करवा कर सकेंगे.

चिरंजीवी योजना के लाभार्थी परिवारों को राज्य के सरकारी और संबद्ध निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये तक की निशुल्क चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने आमजन से शिविरों में आकर चिरंजीवी योजना में पंजीयन कराने की अपील की है. जिला परिषद सीईओ ज्ञानमल खटीक ने बताया कि 27 अप्रैल को चित्तौडगढ़ पंचायत समिति के ओछडी, देवरी अभयपुर, सेमलपुरा,बडोदिया, घोसुण्डा, बस्सी, एराल ग्राम पंचायतों में, राशमी पंचायत समिति के बारू, पावली, भीमगढ़,अडाना, सोमरवालो का खेड़ा, डिण्डोली ग्राम पंचायतों में, निम्बाहेडा पंचायत समिति के मण्डलाचारण, बिनोता, भगवानपुरा, मिण्डाना, लसडावन करूण्डा,जावदा ग्राम पंचायतों में, भूपालसागर पंचायत समिति के कानाखेड़ा, जाशमा, अनोपपुरा,उसरोल,भूपालसागर,फलासिया ग्राम पंचायतों में, बेगूं पंचायत समिति के रामपुरिया, चेची, धामंचा, दौलतपुरा,अनोपपुरा, डोराई, मेघपुरा में, भैसरोडगढ़ पंचायत समिति के तम्बोलिया, बोराव, गोपालपुरा, धागणमउकलां, श्रीपुरा, भैसरोडगढ में शिविर लगाए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.