ETV Bharat / state

कोरोना काल में सही प्रबंधन और बाड़मेर में रिफाइनरी प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा : परिवहन मंत्री खाचरियावास - परिवहन मंत्री खाचरियावास

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना काल में सही प्रबंधन और बाड़मेर में रिफाइनरी को राज्य के लिए एक उपलब्धि करार दिया. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के लिए माइलस्टोन साबित होगा. इस दौरान उन्होंने राज्य की योजनाओं की उपलब्धियां गिनाते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी निशाना साधा.

transport minister khachariwas
कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा
author img

By

Published : Dec 19, 2020, 10:20 PM IST

Updated : Dec 19, 2020, 10:40 PM IST

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी को राज्य के लिए एक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा. इस दौरान उन्होंने राज्य की कई योजनाओं की उपलब्धि बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद खाचरियावास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने जो प्रबंधन किया है, उसे खुद केंद्र सरकार ने भी सराहा है. सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और इस दौरान जनता का विश्वास हासिल किया.

कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा

उसी का नतीजा है कि हम नगर पालिका चुनाव में टॉप पर रहे और भाजपा निर्दलीयों के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई. सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए हम एक बार फिर शहर और गांव की ओर जा रहे हैं. इसके लिए पूर्व की भांति शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा. कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में पहला स्टेट है, जहां पर शुरुआत से ही इसकी जांच और इलाज फ्री कर दिया गया. उसी की बदौलत आज हम रोल मॉडल में है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. इससे प्रदेश की दिशा ही बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की विकास को पचा नहीं पा रही है.

यह भी पढ़ें- ये राजनीति है...जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं: CM अशोक गहलोत

उन्होंने अपने 2 साल के कामकाज की भाजपा के 5 साल के मुकाबले तुलना करते हुए कहा कि पार्टी के नेता महज अपनी ही पार्टी में आगे आने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जोश में होश खो बैठते हैं और कुछ भी बोल पड़ते हैं. निश्चित ही यह उनका घमंड है और इतिहास रहा है कि घमंड तो रावण का भी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समर्थन से बनती है. भाजपा के भाषणों से नहीं. चित्तौड़गढ़ दुर्ग को विश्व विरासत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके संरक्षण और सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी. मेडिकल कॉलेज के सवाल पर उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं और शीघ्र ही इसका शिलान्यास होगा.

चित्तौड़गढ़. प्रदेश के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी को राज्य के लिए एक उपलब्धि करार देते हुए कहा कि प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा. इस दौरान उन्होंने राज्य की कई योजनाओं की उपलब्धि बताते हुए भारतीय जनता पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा. सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के साथ जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक के बाद खाचरियावास ने पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना से निपटने के लिए अशोक गहलोत सरकार ने जो प्रबंधन किया है, उसे खुद केंद्र सरकार ने भी सराहा है. सरकार ने समाज के हर वर्ग के लिए काम किया और इस दौरान जनता का विश्वास हासिल किया.

कोरोना काल में सही प्रबंधन और वार्ड में रिफाइनरी प्रदेश के लिए माइलस्टोन होगा

उसी का नतीजा है कि हम नगर पालिका चुनाव में टॉप पर रहे और भाजपा निर्दलीयों के बाद तीसरे स्थान पर खिसक गई. सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा कि जनता के विश्वास पर खरे उतरते हुए हम एक बार फिर शहर और गांव की ओर जा रहे हैं. इसके लिए पूर्व की भांति शीघ्र ही अभियान चलाया जाएगा. कोरोना के सवाल पर उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में पहला स्टेट है, जहां पर शुरुआत से ही इसकी जांच और इलाज फ्री कर दिया गया. उसी की बदौलत आज हम रोल मॉडल में है. उन्होंने कहा कि बाड़मेर रिफाइनरी इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी. इससे प्रदेश की दिशा ही बदल जाएगी और हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा. इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथ लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश की विकास को पचा नहीं पा रही है.

यह भी पढ़ें- ये राजनीति है...जो दिखता है वो होता नहीं और जो होता है वो दिखता नहीं: CM अशोक गहलोत

उन्होंने अपने 2 साल के कामकाज की भाजपा के 5 साल के मुकाबले तुलना करते हुए कहा कि पार्टी के नेता महज अपनी ही पार्टी में आगे आने के लिए झूठ का सहारा ले रहे हैं. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया पर निशाना साधते हुए कहा कि वह जोश में होश खो बैठते हैं और कुछ भी बोल पड़ते हैं. निश्चित ही यह उनका घमंड है और इतिहास रहा है कि घमंड तो रावण का भी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि सरकार जनता के समर्थन से बनती है. भाजपा के भाषणों से नहीं. चित्तौड़गढ़ दुर्ग को विश्व विरासत बताते हुए उन्होंने कहा कि इसके संरक्षण और सुरक्षा के हर संभव प्रयास किए जाएंगे और इसके लिए बजट की कोई कमी नहीं आएगी. मेडिकल कॉलेज के सवाल पर उन्होंने कहा कि 20 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं और शीघ्र ही इसका शिलान्यास होगा.

Last Updated : Dec 19, 2020, 10:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.