ETV Bharat / state

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, ड्राइवर की मौत, 3.51 लाख का मुआवजा मिलने पर उठाया शव - मुआवजा मिलने पर शव को उठाया

चित्तौड़गढ़ के सदर थाना क्षेत्र में मार्बल स्लरी का परिवहन कर रही एक ट्रैक्टर ट्राली पलट गई. इसमें चालक की मौत हो गई. मार्बल फैक्ट्री से मुआवजा मिलने पर शव को उठाया गया.

tractor trolley overturned in Chittorgarh, driver died
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, ड्राइवर की मौत, 3.51 लाख का मुआवजा मिलने पर उठाया शव
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 4:08 PM IST

चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में कल शाम मार्बल स्लरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. सहायता राशि की मांग को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर गए. मार्बल फैक्ट्री से मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव उठाया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार नरपत की खेड़ी 6 लैन के पास कल शाम मार्बल स्लरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस दुर्घटना में माल की चौगावड़ी निवासी 55 वर्षीय रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवाया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में ट्रक नहर में गिरा, ड्राइवर की मौत, खलासी घायल

शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन मोर्चरी भी पहुंच गए, लेकिन गांव के लोग सहायता राशि पर अड़ गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में गांव के लोग इनानी मार्बल फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए. इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो ग्रामीण प्रदर्शन पर उतारू हो गए. एहतियात के तौर पर चंदेरिया पुलिस मौके पर पहुंची. काफी समझाइश के बाद आखिरकार फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 351000 रुपए बतौर मुआवजा राशि देने पर सहमति जताई. सहायता राशि का भुगतान हाथोंहाथ ही कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीण वहां से हटे और मोर्चरी पहुंचे, जहां सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

पढ़ेंः चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

चंदेरिया थाना प्रभारी कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर भेजा गया था. दोनों ही पक्षों के बीच समझौते के बाद ग्रामीण वहां से हट गए और शव उठाने को तैयार हो गए. बताया जाता है कि इनानी मार्बल फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मार्बल स्लरी उठाने का एक व्यक्ति को ठेका दिया गया है. मृतक उसी के अधीन काम कर रहा था. मार्बल स्लरी पहले डंपिंग यार्ड में डंप करने के बाद स्लरी के सूखने पर फिर से अलग-अलग जगह उसकी डंपिंग होती है. मृतक रतनलाल सूखी हुई स्लरी को लेकर डंप करने जा रहा था कि रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना का शिकार हो गई.

चित्तौड़गढ़. सदर थाना क्षेत्र में कल शाम मार्बल स्लरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से ड्राइवर की मौत हो गई. सहायता राशि की मांग को लेकर परिजनों के साथ ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन जब बात नहीं बनी तो ग्रामीण प्रदर्शन पर उतर गए. मार्बल फैक्ट्री से मुआवजा मिलने के बाद ग्रामीणों ने शव उठाया.

पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस के अनुसार नरपत की खेड़ी 6 लैन के पास कल शाम मार्बल स्लरी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलट गई. इस दुर्घटना में माल की चौगावड़ी निवासी 55 वर्षीय रतनलाल पुत्र मिट्ठू लाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे जिला चिकित्सालय ले जाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. सूचना पर सदर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मुर्दाघर में रखवाया.

पढ़ेंः हनुमानगढ़ में ट्रक नहर में गिरा, ड्राइवर की मौत, खलासी घायल

शुक्रवार सुबह मृतक के परिजन मोर्चरी भी पहुंच गए, लेकिन गांव के लोग सहायता राशि पर अड़ गए. देखते ही देखते बड़ी संख्या में गांव के लोग इनानी मार्बल फैक्ट्री के बाहर एकत्र हो गए. इसके बाद भी बात नहीं बनी, तो ग्रामीण प्रदर्शन पर उतारू हो गए. एहतियात के तौर पर चंदेरिया पुलिस मौके पर पहुंची. काफी समझाइश के बाद आखिरकार फैक्ट्री प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को 351000 रुपए बतौर मुआवजा राशि देने पर सहमति जताई. सहायता राशि का भुगतान हाथोंहाथ ही कर दिया गया. इसके बाद ग्रामीण वहां से हटे और मोर्चरी पहुंचे, जहां सदर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के हवाले कर दिया गया.

पढ़ेंः चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत

चंदेरिया थाना प्रभारी कैलाश चंद्र खटीक ने बताया कि कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल मौके पर भेजा गया था. दोनों ही पक्षों के बीच समझौते के बाद ग्रामीण वहां से हट गए और शव उठाने को तैयार हो गए. बताया जाता है कि इनानी मार्बल फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा मार्बल स्लरी उठाने का एक व्यक्ति को ठेका दिया गया है. मृतक उसी के अधीन काम कर रहा था. मार्बल स्लरी पहले डंपिंग यार्ड में डंप करने के बाद स्लरी के सूखने पर फिर से अलग-अलग जगह उसकी डंपिंग होती है. मृतक रतनलाल सूखी हुई स्लरी को लेकर डंप करने जा रहा था कि रास्ते में ट्रैक्टर ट्रॉली दुर्घटना का शिकार हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.