कपासन (चित्तौड़गढ़). जिले के कपासन क्षेत्र के झाखड खेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद के बाद हुए झगड़े में लाठियों और सरियों से हमला किया गया. जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं.
बता दें कि झाखड खेड़ा निवासी छगनलाल जाट की पत्नी काशी बाई और बेटी इंद्रा का गांव के ही बद्री लाल जाट की पत्नी श्यामू देवी और पुत्री प्रेम से खेत पर विवाद हो गया. जो बढ़कर झगड़ा और मारपीट में बदल गया. जिसमें छगन लाल की पत्नी और दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गईं. वहीं पीड़ित पक्ष ने बताया कि उन पर लाठियों और सरिया से हमला किया गया.
पढ़ें- भीलवाड़ा : भीषण सड़क हादसे में 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
मारपीट में घायल महिलाओं को परिवार के सदस्य अस्पताल लेकर पहुंचे और उन्हें उपचार के लिए भर्ती कराया. घटना की सूचना के बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए कपासन थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. वहीं घायल तीनों महिलाओं को उदयपुर संभाग स्तरीय चिकित्सालय में रेफर किया गया है. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की जांच शुरू कर दी है.