चित्तौड़गढ़. पारसोली थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक मकान से लाखों की चोरी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि घर के सभी लोग गांव में ही किसी शादी समारोह में गए थे. जब परिवार शादी समारोह से वापस लौटा तो घर के अंदर चोरों को देखा. जिसके बाद महिला ने एक चोर को दबोच लिया और जोर-जोर से चिल्लाई, लेकिन उसके साथी ने महिला पर लाठी से वार कर उसे छुड़ा लिया और भाग गए. ये वारदात राजगढ़ गांव में हुई है.
पढ़ें: Thief Beaten with Slipper : चोरी करते पकड़ा गया व्यक्ति, लोगों ने चप्पल से पीटा
दरअसल, लादू लाल कुमावत अपनी पत्नी विमला और बच्चों के साथ गांव में आयोजित एक शादी समारोह में गए थे. वह अपने मामा के लड़के जगदीश के साथ रात 1.30 बजे घर लौटा. लादू लाल बाइक खड़ी कर रहा था कि उसकी पत्नी विमला पहले मकान में चली गई, जहां चोरों को देखकर वह चिल्लाई. इस बीच विमला ने हिम्मत कर एक बदमाश को दबोच लिया, लेकिन चोरों ने विमला के सिर पर लाठी से महला कर उसे छुड़ा लिया और भाग गए.
उधर, लादू और उसका ममेरा भाई जगदीश मदद के लिए चिल्लाए तो गांव के लोग जाग गए और मौके पर पहुंचे, चोर उनके हाथ नहीं आए. लाठी के वार से विमला गिर पड़ी और बेहोश हो गई. उसे पारसोली चिकित्सालय ले जाया गया, जहां से चित्तौड़गढ़ रेफर कर दिया गया. घायल महिला का एमपी बिरला हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. लादू लाल कुमावत ने बताया कि घर में चार चोर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे. आरोपी घर से जेवरात चोरी करके ले गए हैं. इस संबंध में पारसोली पुलिस थाने पर रिपोर्ट दी गई है.