चित्तौड़गढ़. जिले के बेगूं मुख्यालय स्थित पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर (Parshvanath Digambar Jain Temple) में सोमवार रात को चोरी की वारदात हुई है. जहां अज्ञात चोर ताले तोड़कर भीतर घुसे और छत्र सहित अन्य आभूषणों के अलावा भंडार से नगदी भी चुरा कर ले गए. मामले की सूचना मिलने पर बेगूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली.
जानकारी में सामने आया कि बेगूं उपखंड मुख्यालय पर पार्श्वनाथ दिगंबर जैन किला मंदिर है. इस मंदिर को चोरों ने निशाना बनाया है. मंदिर के ताले तोड़कर चोर अंदर घुसे और यहां पर तलाशी ली. चोरों ने मंदिर के भीतर दान पात्र को तोड़कर करीब 3 लाख की चढ़ावा राशि पर भी हाथ साफ कर दिया.
पढ़ें- VC के दौरान IAS पर गुस्साए मुख्यमंत्री गहलोत, लगाई फटकार...देखिए Video
वहीं मंदिर में मूल नायक भगवान के ऊपर लगा सवा किलो का चांदी छत्र चुरा लिया. इसके अलावा ऊपर की मंजिल से सांवलिया पार्शवनाथ की वेदी से 250 ग्राम चांदी का छत्र चोरी किया. इसके अलावा पास में ही एक अन्य मंदिर का भंडार भी तोड़ा, लेकिन वहां से कुछ भी नहीं ले गए.
मंदिर का पुजारी मंगलवार सुबह पूजा करने आया, तो यहां ताले टूटे देखे. तत्काल इसकी जानकारी समाज के लोगों और मंदिर कमेटी को दी. साथ ही बेगूं थाना पुलिस को भी सूचित किया गया. सूचना मिलने पर बेगूं सीआई रतनसिंह, चौकी प्रभारी एएसआई राजूसिंह मौके पर पहुंचे. यहां मंदिर का निरीक्षण किया और गहनता से मामले की जानकारी ली. अज्ञात चोर मंदिर के 4 ताले तोड़कर अंदर घुसे थे. पुलिस ने चोरों के मंदिर में घुसने और बाहर निकलने के रास्ते को देखा है. कस्बे में विभिन्न स्थानों पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.