ETV Bharat / state

Chittorgarh Theft Case : चोरों ने मचाया धमाल, जेब खाली देख किसान को मारा पीटा...नदी में कूदकर बचाई जान - Chittorgarh Crime News

मंगलवाड़ थाना क्षेत्र के ग्राम सांगरिया में चोरों ने जमकर धमाल मचाई. कुएं पर स्थित एक मकान में घुस गए और जब वहां कुछ नहीं मिला तो चोरों ने किसान को (Attack on Farmer in Chittorgarh) मारा-पीटा. किसान ने किसी तरह नदी में कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस ने मौका मुआयना किया.

Chittorgarh Theft Case
चोरों ने मचाया धमाल
author img

By

Published : Jul 22, 2022, 8:17 AM IST

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ से (Chittorgarh Theft Case) सामने आया है, जहां चोरों ने जेब खाली देख किसान को मारा-पीटा. बुधवार रात में दो अज्ञात लोग कैलाश मेघवाल के मकान में घुस गए. उस दौरान कैलाश गहरी नींद में था. दोनों ही बदमाशों ने उसे उठाया और रुपए-पैसे निकालने को कहा.

जब कैलाश ने अपनी खाली जेब बताई तो बदमाश और भी गुस्से में आ गए तथा लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया. कैलाश की मानेंं तो उनके पास कोई हथियार भी था और उसका गला काटने तक की धमकी दे रहे थे. सिर पर लाठी पड़ने के बाद से वह गिर पड़ा, लेकिन जब उन लोगों की बात सुनी तो डर गया और वहां से भागकर नदी में कूद गया और दूसरे किनारे पर गांव पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.

क्या कहा किसान ने...

पढ़ें : SI Arrested : सीकर में नीमकाथाना कोतवाली का एसआई 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवार के लोग उसे लेकर मंगलवाड़ हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने दरवाजा (Thieves Beat up Farmer) नहीं खोला तो जल खेड़ी ले गए और उसकी मरहम-पट्टी करवाई. सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि कैलाश 10-12 साल से गांव के नजदीक अपने खेत पर रह रहा है.

चित्तौड़गढ़. राजस्थान में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ से (Chittorgarh Theft Case) सामने आया है, जहां चोरों ने जेब खाली देख किसान को मारा-पीटा. बुधवार रात में दो अज्ञात लोग कैलाश मेघवाल के मकान में घुस गए. उस दौरान कैलाश गहरी नींद में था. दोनों ही बदमाशों ने उसे उठाया और रुपए-पैसे निकालने को कहा.

जब कैलाश ने अपनी खाली जेब बताई तो बदमाश और भी गुस्से में आ गए तथा लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया. कैलाश की मानेंं तो उनके पास कोई हथियार भी था और उसका गला काटने तक की धमकी दे रहे थे. सिर पर लाठी पड़ने के बाद से वह गिर पड़ा, लेकिन जब उन लोगों की बात सुनी तो डर गया और वहां से भागकर नदी में कूद गया और दूसरे किनारे पर गांव पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.

क्या कहा किसान ने...

पढ़ें : SI Arrested : सीकर में नीमकाथाना कोतवाली का एसआई 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

परिवार के लोग उसे लेकर मंगलवाड़ हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने दरवाजा (Thieves Beat up Farmer) नहीं खोला तो जल खेड़ी ले गए और उसकी मरहम-पट्टी करवाई. सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि कैलाश 10-12 साल से गांव के नजदीक अपने खेत पर रह रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.