चित्तौड़गढ़. राजस्थान में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है. ऐसा ही एक मामला चित्तौड़गढ़ से (Chittorgarh Theft Case) सामने आया है, जहां चोरों ने जेब खाली देख किसान को मारा-पीटा. बुधवार रात में दो अज्ञात लोग कैलाश मेघवाल के मकान में घुस गए. उस दौरान कैलाश गहरी नींद में था. दोनों ही बदमाशों ने उसे उठाया और रुपए-पैसे निकालने को कहा.
जब कैलाश ने अपनी खाली जेब बताई तो बदमाश और भी गुस्से में आ गए तथा लाठी-डंडों से उस पर हमला बोल दिया. कैलाश की मानेंं तो उनके पास कोई हथियार भी था और उसका गला काटने तक की धमकी दे रहे थे. सिर पर लाठी पड़ने के बाद से वह गिर पड़ा, लेकिन जब उन लोगों की बात सुनी तो डर गया और वहां से भागकर नदी में कूद गया और दूसरे किनारे पर गांव पहुंच कर अपने परिजनों को आपबीती सुनाई.
पढ़ें : SI Arrested : सीकर में नीमकाथाना कोतवाली का एसआई 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार
परिवार के लोग उसे लेकर मंगलवाड़ हॉस्पिटल पहुंचे, लेकिन वहां किसी ने दरवाजा (Thieves Beat up Farmer) नहीं खोला तो जल खेड़ी ले गए और उसकी मरहम-पट्टी करवाई. सूचना पर मंगलवाड़ पुलिस भी मौके पर पहुंची. आपको बता दें कि कैलाश 10-12 साल से गांव के नजदीक अपने खेत पर रह रहा है.