चित्तौड़गढ़. जिला अभिभाषक संघ की चुनाव प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में पहुंच गई है. वहीं, शुक्रवार को नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद के लिए मैदान में तीन प्रत्याशी रह गए हैं. 2 पदों पर निर्विरोध निर्वाचन होने की सूचना है. अन्य पदों के लिए 22 दिसंबर को मतदान होगा और इसके तुरंत बाद मतगणना के साथ नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे.
मुख्य चुनाव अधिकारी महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि अध्यक्ष पद से एक प्रत्याशी ने नाम वापस ले लिया है. अब चुनाव मैदान में जेपी नैनवा, नरेंद्र कुमार पोखरना और सावन श्रीमाली के बीच मुकाबला होगा. वहीं, उपाध्यक्ष पद के लिए रघुवीर सिंह और विजय कुमार पुरोहित के बीच आमने सामने का मुकाबला तय हो गया है.
पढ़ें- पुलिस अपराधियों पर नकेल कसने की तैयारी में, चित्तौड़गढ़ में बना अभय कमांड सेंटर
उन्होंने बताया कि सह सचिव के लिए कैलाश कुमार सिंधी, कुलदीप लोकेश कुमार और प्रभु लाल के नाम रहे गए हैं. वहीं, पुस्तकालय प्रभारी पद पर रवि बाथरा और कोषाध्यक्ष पद पर नीलेश भटनागर का निर्विरोध निर्वाचन हो गया है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा और उसके तुरंत बाद मतगणना करते हुए चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे. चुनाव को लेकर इन दिनों प्रत्याशियों का सदस्यों से संपर्क और भी तेज हो गया.