चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर (Thieves stole stock of garment shop) स्थित एक गारमेंट्स शोरूम पर बीती रात चोरी की वारदात हुई है. अज्ञात बदमाश गारमेंट शोरूम में घुसे और सीसीटीवी कैमरे तोड़कर नए कपड़ों को चुरा कर ले गए. इतना ही नहीं चोरों ने दुकान पर रखें एक लैपटॉप को भी तोड़ दिया. इस चोरी की घटना के बाद से लाखों रुपए के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. चोर काफी देर तक शोरूम में रुके थे. उन्होंने स्टोर में पैक रखें हुए कपड़े चुराए और उनको पहन कर भी देखा.
पुलिस के मुताबिक महाराणा प्रताप सेतु मार्ग पर चामटीखेड़ा चौराहे के निकट ओछ्ड़ी निवासी सुशील जैन का एक गारमेंट शोरूम है. इस शोरूम के पास ही एक दुकान में काम चल रहा है. चोर बीती रात को इसी निर्माणाधीन दुकान की छत के सहारे गारमेंट शोरूम में टीन शेड टेढ़ा करके दुकान के अंदर घुसे. अज्ञात बादमाश यहां से करीब तीन (loss of lakhs in theft) लाख का माल पार कर के ले गए. सुबह शोरूम के मालिक ने अपने प्रतिष्ठान पर आकर देखा तो उसका सारा माल गायब हो चुका था. दुकान मालिक ने बाद में ऊपर जाकर देखा तो पता चला कि छत के रास्ते से चोर टीन शेड टेढ़े कर के घुसे थे.
घटना के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर कोतवाली थानाधिकारी मोतीराम सारण, एएसआई गोवर्धन लाल मय जाप्ता पहुंचे. पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर फुटेज निकालने के लिए आईटी एक्सपर्ट को भी बुलाया है.