चित्तौड़गढ़. कपासन में गत रात्रि एक होटल से नौकर करीब 2 लाख रुपए का सामान चुरा ले गए. बताया गया है कि होटल मालिक ने नौकरों का पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था. होटल मालिक ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवा दी है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
चोरी की वारदात के बाद नौकर फरार हो गए. दोनों सुबह गायब मिले. होटल मालिक ने कुछ दिन पहले ही उन्हें काम पर रखा था. आसपास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं, जिससे उनकी पहचान और आगे की कार्रवाई की जा सके. होटल मालिक ने उनका पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया था. पुलिस के अनुसार चित्तौड़गढ़ मार्ग पर आरा मशीन बस्ती में एक भोजनालय है. उसने अपने भोजनालय पर मध्य प्रदेश के संजय और सोनू नाम के दो लोगों को काम पर रख रखा था, जो ढाबे पर ही रह रहे थे. देर रात हरिशंकर अपने घर चला गया. इसके बाद संजय ओर सोनू ने 2 लाख रुपए की कीमत का सामान समेटा और वाहन में लेकर फरार हो गए.
पढ़ेंः 25 लाख कैश, 30 लाख के जेवर चोरी की वारदात का खुलासा...नौकर-ड्राइवर सहित 3 गिरफ्तार
पड़ोसियों ने सुबह होटल मालिक को वारदात की सूचना दी. भोजनालय सहित आसपास कोई सीसीटीवी नहीं है. पुलिस अब हाईवे के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी है. होटल संचालक हरिशंकर ने बताया कि दोनों नौकर होटल से राशन का सभी सामान, खाना बनाने की भट्टियां, बर्तन, गैस सिलेंडर सहित सारा सामान भर ले गए. होटल मालिक ने बताया कि संजय श्री सांवलिया जी में काम करता था. वहीं उससे जान पहचान हुई थी. दो महीने पहले उसे काम पर रखा था. जबकि संजय की पहचान वाले दूसरे नौकर सोनू को 15 दिन पहले ही काम पर रखा था. थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और हाईवे के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं.