चित्तौड़गढ़. जिले के भूपालसागर उपखण्ड में बुधवार की शाम आये तूफान ने पूरे उपखण्ड में भारी तबाही मचा दी. जिस वजह से क्षेत्र के करीब-करीब सभी गावों में भारी नुकसान हुआ है. जिला प्रशासन को तूफान की सूचना मिलने के बाद क्षेत्र में जरूरी राहत कार्य शुरू कर दिए गए. साथ ही तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर नुकसान के आंकलन की कार्रवाई शुरू कर दी.
भूपालसागर उपखण्ड में तूफान ने भारी तबाही मचाई और क्षेत्र के भूपालसागर, रावतिया, रामाखेड़ा, पारी, भूपालनगर, सांवता, बुल, फलासीया, उसरोल, जाशमा सहित लगभग सभी पंचायतों में हुआ भारी नुकसान. भूपालसागर कस्बे के एक व्यक्ति के मकान की छत का टीन शेड उड़ गया, जिससे उसके बिस्तर, कपड़े, आटा, गेहूं सहित गृहस्थी का सारा सामान भीग गया. सूचना पर मौके पर पहुंचे तहसीलदार अशोक कुमार सोनी ने तत्कालीन सहायता के लिए राशन सामग्री का किट दिया तथा पटवारी से मौका मुआयना कर रिपोर्ट करने के निर्देश दिये.
Yaas तूफान का असर!
इस तूफान में लोगों को काफी नुकसान हुआ है कई लोग चोटिल भी हुए हैं. तूफान की वजह से बिजली के खम्भे गिर गये, जिससे क्षेत्र में कि बिजली व्यवस्था भी पूरी तरह चरमरा गई है हालांकि किसी भी प्रकार की कोई जनहानी एवं पशुहानी नहीं हुई है. तूफान इतना तेज था कि टीनशेड के साथ-साथ कई मकानों की पक्की दीवारें भी टूट गईं. भूपालसागर स्थित गौमाता की गौशाला के सारे चद्दर उड़ गये है जिससे एक गाय का पैर टूट गया है.
तेज तूफान की वजह से अपने मकान की छत पर काम कर रहे रामलाल सरगरा हवा के तेज झोंके से छत के निचे गिर गये, जिन्हें घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा ले जाया गया. इसके अलावा कस्बे की एक महिला के उपर पक्की दीवार गिरने से वह घायल हो गई जिसे ग्रामीणों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रैफर किया गया.
पढ़ें- भरतपुर सांसद रंजीता कोली पर आधी रात को हमला, घायल सांसद RBM अस्पताल में भर्ती
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने बताया कि तूफान से हुए नुकसान को लेकर भूपालसागर उपखण्ड अधिकारी एवं तहसीलदार को जांच कर रिर्पोट करने के आदेश दे दिये हैं. जांच रिर्पोट में जो लोग सरकारी सहायता के लिए पात्र होंगे उनको सरकार से उचित सहायता दी जायेगी. कापसन विधायक अर्जुनलाल जीनगर ने बताया कि भूपालसागर में आए तूफान से नुकसान की जानकारी ली है. वास्तव में लोगों को नुकसान हुआ है. इस बारें में जिला कलक्टर एवं राज्य सरकार से बात करके तूफान से प्रभावित लोगों को उच्चित सहायता दिलवाने का प्रयास किया जाएगा.