चित्तौड़गढ़. जिले के निम्बाहेड़ा नगरपालिका क्षेत्र के कोतवाली थाने में शनिवार रात को चार बदमाशों ने एक 19 वर्षीय युवक पर लठ और सरिए से हमला कर दिया. इस दौरान बदमाशों ने युवक को धमकाने के लिए फायरिंग भी की. हमले में युवक के पैर पर गंभीर चोट लगी. इस पर उसे उपचार के लिए निंबाहेड़ा उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से गंभीरावस्था में चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया.
निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह सोढा ने बताया कि निंबाहेड़ा नगर के कजरी कंस्ट्रक्शन, नाकोड़ा नगर के समीप आपसी रंजिश के चलते चार लोगों ने एक युवक पर हमला कर दिया. इस दौरान हवाई फायरिंग भी की गई. युवक पर चार बदमाशों ने लोहे के सरिए और लठ से वार किया और उसके दोनों पाव तोड़ दिए. फायरिंग की आवाज से जब आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे तो चारों बदमाश भाग खड़े हुए.
वहीं हमले में निम्बाहेड़ा में चित्तौड़ी गेट निवासी आदिल पुत्र असत खान घायल हो गया था. इसे घायल देख कर लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. लोगों की सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची और युवक को निम्बाहेड़ा अस्पताल में इलाज के लिए ले गए. यहां घायल का प्राथमिक उपचार किया और हालत गंभीर होने के कारण उसे चित्तौड़गढ़ रैफर कर दिया. उसे बाद में श्री सांवलियाजी राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. इसके बाद युवक ने कोतवाली पुलिस को कच्ची बस्ती निवासी वाजिद, वसीम पुत्र चांद खान और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया.
पढ़ें- कोटा: पोते की जान बचाने के लिए कोरोना संक्रमित दादा-दादी ने की आत्महत्या
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आरोपियों ने घायल युवक पर फायरिंग की थी और गोली छूकर निकल गई लेकिन अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की और इसे जांच का विषय में बताया.