ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : पुलिया के नीचे मिला युवक का शव, पालिका में था संविदा कार्मिक - चित्तौड़गढ़ में मिला युवक का शव

चित्तौड़गढ़ में सोमवार को चारभुजा झालर बावड़ी में युवक का शव मिला. जिसके बाद घटना की सूचना पर रावतभाटा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद युवक के शव को पुलिया से ऊपर ला कर उसकी पहचान की गई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर करेगी.

चित्तौड़गढ़ की ताजा हिंदी खबरें, Latest hindi news of rajasthan
पुलिया के नीचे मिला युवक का शव
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 7:33 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चारभुजा झालर बावड़ी में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पुलिया से ऊपर लाया गया. पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है. एफएसएल टीम को बुलवा कर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

जानकारी में सामने आया कि रावतभाटा में चारभुजा झालर बावड़ी के यहां आरएपीपी प्लांट रोड पर पुलिया के नीचे सोमवार को एक युवक का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद कई क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए. युवक ने नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने हुए था.

मामले की जानकारी रावतभाटा थाना पुलिस को दी गई. इस पर रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर के मौके पर पहुंचे. इस युवक की शिनाख्त दीपक चौधरी के रूप में की है जो कि नगरपालिका रावतभाटा में संविदा कार्मिक के पद पर कार्यरत था. इसके पिता हाकम सिंह भी नगर पालिका में कर्मचारी हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: महारावल स्कूल में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया तितर-बितर

पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. युवक का शव 20 फीट ऊंची पुलिया के नीचे पड़ा हुआ थाम फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मान रही है. घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद कोटा से एफएसएल टीम को बुलाया गया है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. रावतभाटा थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है.

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चारभुजा झालर बावड़ी में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पुलिया से ऊपर लाया गया. पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है. एफएसएल टीम को बुलवा कर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.

जानकारी में सामने आया कि रावतभाटा में चारभुजा झालर बावड़ी के यहां आरएपीपी प्लांट रोड पर पुलिया के नीचे सोमवार को एक युवक का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद कई क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए. युवक ने नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने हुए था.

मामले की जानकारी रावतभाटा थाना पुलिस को दी गई. इस पर रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर के मौके पर पहुंचे. इस युवक की शिनाख्त दीपक चौधरी के रूप में की है जो कि नगरपालिका रावतभाटा में संविदा कार्मिक के पद पर कार्यरत था. इसके पिता हाकम सिंह भी नगर पालिका में कर्मचारी हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: महारावल स्कूल में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया तितर-बितर

पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. युवक का शव 20 फीट ऊंची पुलिया के नीचे पड़ा हुआ थाम फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मान रही है. घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद कोटा से एफएसएल टीम को बुलाया गया है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. रावतभाटा थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.