चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा क्षेत्र में चारभुजा झालर बावड़ी में युवक का शव मिलने के बाद सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलने के बाद रावतभाटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पुलिया से ऊपर लाया गया. पुलिस ने युवक की पहचान कर ली है. एफएसएल टीम को बुलवा कर साक्ष्य भी जुटाए गए हैं. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
जानकारी में सामने आया कि रावतभाटा में चारभुजा झालर बावड़ी के यहां आरएपीपी प्लांट रोड पर पुलिया के नीचे सोमवार को एक युवक का शव दिखाई दिया. इसकी सूचना मिलने के बाद कई क्षेत्रवासी मौके पर एकत्रित हो गए. युवक ने नीले रंग की जींस और सफेद शर्ट पहने हुए था.
मामले की जानकारी रावतभाटा थाना पुलिस को दी गई. इस पर रावतभाटा थानाधिकारी राजाराम गुर्जर के मौके पर पहुंचे. इस युवक की शिनाख्त दीपक चौधरी के रूप में की है जो कि नगरपालिका रावतभाटा में संविदा कार्मिक के पद पर कार्यरत था. इसके पिता हाकम सिंह भी नगर पालिका में कर्मचारी हैं.
पढ़ें- डूंगरपुर: महारावल स्कूल में दो छात्र गुटों में हुई मारपीट, पुलिस ने किया तितर-बितर
पुलिस की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंचे हैं. युवक का शव 20 फीट ऊंची पुलिया के नीचे पड़ा हुआ थाम फिलहाल पुलिस इस मामले को संदिग्ध मौत मान रही है. घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई. इसके बाद कोटा से एफएसएल टीम को बुलाया गया है. एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. रावतभाटा थाना पुलिस ने फिलहाल मर्ग दर्ज कर मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल ये स्पष्ट नहीं हो पाया कि युवक की हत्या की गई है या आत्महत्या है.