चित्तौड़गढ़. लॉकडाउन के दौरान अंतर जिला सीमाओं के साथ अंतर राज्य सीमाओं पर भी लगातार नजर रखी जा रही है. संबंधित कार्मिकों के कामकाज पर नजर रखने के लिए लगातार अधिकारी चेक पोस्ट का निरीक्षण करने पहुंच रहे हैं.
जिला परिषद चित्तौड़गढ़ के मुख्यकार्यकारी अधिकारी ज्ञानमल खटीक ने पंचायत समिति बेगू क्षेत्र में स्थापित अंतर राज्य चेक पोस्ट सामरो का लेवा और भटवाड़ा महादेव चेक पोस्ट पर आवश्यक व्यवस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर आवक जावक रजिस्टर को देखा. उन्होंने चेक पोस्ट पर पदस्थापित कार्मिकों को सतर्क रहने और जन अनुशासन अभियान के तहत नियमों की पूर्ण पालना करने के निर्देश दिए.
उपखंड अधिकारी को चेक पोस्ट पर आवश्यक उपकरण जैसे थर्मामीटर, पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. उन्होंने उपखंड अधिकारी को निर्देश दिए कि जो लोग चेक पोस्ट से गुजरते है और स्थाई रूप से राजस्थान में आ रहे है उनका पोर्टल पर फॉर्म 4 में इंद्राज किया जाए.
शिविर का आयोजन
न्यूवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड के चित्तौड़ सीमेंट प्लांट ने अपने कामगार साथियों के हितों को ध्यान में रखते हुए चित्तौड़गढ़ जिला उद्योग केंद्र और जिला प्रशासन के तत्वावधान में अपने श्रमिकों को 'मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना' से रूबरू करवाने और साथ ही साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करवाने हेतु एक शिविर का आयोजन किया जिसमें श्रमिकों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया.