ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में हाईवे पर मिले युवती के शव की हुई शिनाख्त, सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने पर पिता ने की पहचान - Chittaurgarh News

चित्तौड़गढ़ में हाईवे पर मिले युवती के शव की मंगलवार को शिनाख्त हो गई. सोशल मीडिया युवती की फोटो वायरल होने के बाद मृतका के पिता ने शिनाख्त कर जानकारी दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

सोशल मीडिया पर फोटो वायरल,  पिता ने की शिनाख्त , Identification of dead girl in Chittaurgarh,  photo viral on social media
चित्तौड़गढ़ में मृत युवती की शिनाख्त
author img

By

Published : Oct 26, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Oct 26, 2021, 4:35 PM IST

चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा सिक्सलेन पर सोमवार शाम को मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर पिता ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्या के पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है. युवती अपनी बहन के साथ कपासन गई थी लेकिन कुछ काम होने की बात कहते हुए बस स्टैंड पर ही रुक गई. दोपहर बाद उसका फोन भी बंद हो गया था.

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में बराड़ा गांव की सरहद में सोमवार शाम को एक युवती का शव मिला था. शव को नाले की पुलिया के नीचे छुपाने का प्रयास भी किया था. युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. रात तक उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. वहीं मंगलवार को युवती के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया था.

पढ़ें. Dungarpur: बेटे के सिर पर खाट के पाए से वार कर हत्या, हिरासत में आरोपी पिता

युवती के शव की शिनाख्त जिले में भदेसर थाना क्षेत्र के पिपलवास निवासी ममता (21) पुत्री मदनलाल खटीक के रुप में हुई. यह युवती वर्तमान में अपने नाना के पास रोलिया में रह रही थी और कपासन स्थित आरएनटी कॉलेज में बीएड की छात्रा थी. युवती के पिता मदनलाल खटीक ने ही शव की शिनाख्त की थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसके फ़ोटो वायरल किये थे, जिसे देख कर ही पिता को घटना का पता चल पाया. इस पर परिजन मंगलवार को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचे.

कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति, सदर थाने से सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह मय जाप्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. सामने आया कि ममता अपनी बड़ी बहन के साथ ही ननिहाल में रह कर कपासन कॉलेज में बीएड कर रही थी. वहीं सोमवार को वह बड़ी बहन के साथ ननिहाल रोलिया से कपासन गई थी. बस स्टैंड पर उतर कर उसने बहन को थोड़ी देर बाद कॉलेज आने की बात कही थी, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची. दोपहर करीब 2 बजे के बाद उसका फोन भी बन्द हो गया था. ऐसे में पुलिस अब फोन कॉल के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

चित्तौड़गढ़. भीलवाड़ा सिक्सलेन पर सोमवार शाम को मिले युवती के शव की शिनाख्त हो गई है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए फोटो के आधार पर पिता ने शव की शिनाख्त की. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस हत्या के पहलू से मामले की जांच में जुटी हुई है. युवती अपनी बहन के साथ कपासन गई थी लेकिन कुछ काम होने की बात कहते हुए बस स्टैंड पर ही रुक गई. दोपहर बाद उसका फोन भी बंद हो गया था.

जानकारी में सामने आया है कि चित्तौड़गढ़ शहर के सदर थाना इलाके में बराड़ा गांव की सरहद में सोमवार शाम को एक युवती का शव मिला था. शव को नाले की पुलिया के नीचे छुपाने का प्रयास भी किया था. युवती का शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. रात तक उसके शव की शिनाख्त नहीं हो पाई थी. वहीं मंगलवार को युवती के शव को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया था.

पढ़ें. Dungarpur: बेटे के सिर पर खाट के पाए से वार कर हत्या, हिरासत में आरोपी पिता

युवती के शव की शिनाख्त जिले में भदेसर थाना क्षेत्र के पिपलवास निवासी ममता (21) पुत्री मदनलाल खटीक के रुप में हुई. यह युवती वर्तमान में अपने नाना के पास रोलिया में रह रही थी और कपासन स्थित आरएनटी कॉलेज में बीएड की छात्रा थी. युवती के पिता मदनलाल खटीक ने ही शव की शिनाख्त की थी. पुलिस ने सोशल मीडिया पर इसके फ़ोटो वायरल किये थे, जिसे देख कर ही पिता को घटना का पता चल पाया. इस पर परिजन मंगलवार को जिला चिकित्सालय की मोर्चरी में पहुंचे.

कोतवाली थानाधिकारी तुलसीराम प्रजापति, सदर थाने से सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह मय जाप्ता जिला चिकित्सालय पहुंचे और परिजनों से मामले की जानकारी ली. सामने आया कि ममता अपनी बड़ी बहन के साथ ही ननिहाल में रह कर कपासन कॉलेज में बीएड कर रही थी. वहीं सोमवार को वह बड़ी बहन के साथ ननिहाल रोलिया से कपासन गई थी. बस स्टैंड पर उतर कर उसने बहन को थोड़ी देर बाद कॉलेज आने की बात कही थी, लेकिन वह कॉलेज नहीं पहुंची. दोपहर करीब 2 बजे के बाद उसका फोन भी बन्द हो गया था. ऐसे में पुलिस अब फोन कॉल के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है.

Last Updated : Oct 26, 2021, 4:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.