ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ : सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रबंधन से बड़ी चूक, MA फाइनल परीक्षा का गलत पेपर भेजा

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 7:30 PM IST

मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय से महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चित्तौड़गढ़ में लगत प्रश्न पत्र भेजे गए. जिसके चलते स्टूडेंट्स को परेशानी हुई.

चित्तौड़गढ़ की खबर, wrong question paper
महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय

चित्तौड़गढ़. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रबंधन से परीक्षा के दौरान एक बड़ी चूक हो गई है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक इन दिनों विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं. महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय से एफिलेटेड है. शुक्रवार को महाविद्यालय में एमए फाइनल की परीक्षा होनी थी.

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कॉलेज में भेजा गलत प्रश्न पत्र

लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के लिए गलत प्रश्न पत्र भेजे जाने के चलते परीक्षा में बाधा उत्पन्न हुई. परीक्षा के लिए जिले के पीजी कॉलेज में 459 विद्यार्थी आए थे. लेकिन गलत प्रश्नपत्र मिलने से विद्यार्थियों के होश उड़ गए. जिसके बाद विद्यार्थियों ने परीक्षकों को तत्काल इसकी सूचना दी. साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य को भी इसकी जानकारी दी गई. फिर कुछ देर के लिए परीक्षा रोक दी गई.

कॉलेज प्राचार्य ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संपर्क किया. जिससे पता चला कि विश्वविद्यालय से एफिलेटेड सभी कॉलेजों में इस विषय के गलत प्रश्नपत्र वितरित हुए हैं. जबकि प्रश्न पत्र के लिफाफे पर दिनांक, विषय और बारकोड सही लिखे हुए थे. इसे देखते हुए कॉलेज प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से प्रश्नपत्र जारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी बताया कि इस संबंध में जो भी निर्णय होगा, वो विश्वविद्यालय प्रबंधन करेगा.

पढ़ें: लोगों ने जताई आपत्तियां, डालमिया प्रबंधन ने दिए जवाब

बहरहाल विद्यार्थियों ने बोनस अंक देने और दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है. इसके अलावा छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को राहत दिलाने की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

चित्तौड़गढ़. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय प्रबंधन से परीक्षा के दौरान एक बड़ी चूक हो गई है. जिससे विद्यार्थियों को परेशानी झेलनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक इन दिनों विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं. महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सुखाड़िया विश्वविद्यालय से एफिलेटेड है. शुक्रवार को महाविद्यालय में एमए फाइनल की परीक्षा होनी थी.

विश्वविद्यालय प्रबंधन ने कॉलेज में भेजा गलत प्रश्न पत्र

लेकिन विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा के लिए गलत प्रश्न पत्र भेजे जाने के चलते परीक्षा में बाधा उत्पन्न हुई. परीक्षा के लिए जिले के पीजी कॉलेज में 459 विद्यार्थी आए थे. लेकिन गलत प्रश्नपत्र मिलने से विद्यार्थियों के होश उड़ गए. जिसके बाद विद्यार्थियों ने परीक्षकों को तत्काल इसकी सूचना दी. साथ ही महाविद्यालय प्राचार्य को भी इसकी जानकारी दी गई. फिर कुछ देर के लिए परीक्षा रोक दी गई.

कॉलेज प्राचार्य ने सुखाड़िया विश्वविद्यालय में संपर्क किया. जिससे पता चला कि विश्वविद्यालय से एफिलेटेड सभी कॉलेजों में इस विषय के गलत प्रश्नपत्र वितरित हुए हैं. जबकि प्रश्न पत्र के लिफाफे पर दिनांक, विषय और बारकोड सही लिखे हुए थे. इसे देखते हुए कॉलेज प्राचार्य ने सभी विद्यार्थियों से प्रश्नपत्र जारी रखने के निर्देश दिए. साथ ही ये भी बताया कि इस संबंध में जो भी निर्णय होगा, वो विश्वविद्यालय प्रबंधन करेगा.

पढ़ें: लोगों ने जताई आपत्तियां, डालमिया प्रबंधन ने दिए जवाब

बहरहाल विद्यार्थियों ने बोनस अंक देने और दोबारा परीक्षा करवाने की मांग की है. इसके अलावा छात्र संगठनों के पदाधिकारियों ने भी विद्यार्थियों को राहत दिलाने की मांग को लेकर कॉलेज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.