ETV Bharat / state

कांग्रेस में चल रहा 'लेनदेन' का झगड़ा, अध्यक्ष पद का अनुसंधान अब घमासान में बदल गया : सुधांशु त्रिवेदी - राजस्थान में जारी सियासी संकट

राजस्थान में जारी सियासी संकट पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला. चित्तौड़गढ़ दौरे पर आए सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि एक युवा नेता पद लेना नहीं चाहता और दूसरा बुजुर्ग नेता पद देना नहीं चाहता. आलम यह है कि इस लेनदेन के चक्कर में कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए चल रहा अनुसंधान अब घमासान में बदल गया है.

Sudhanshu Trivedi Chittorgarh Visit
सुधांशु त्रिवेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 5:50 PM IST

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने चित्तौड़गढ़ दौरे के दूसरे दिन (Sudhanshu Trivedi Chittorgarh Visit) गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी की रीती-नीतियों के साथ सरकार के कामकाज को मीडियाकर्मियों के समक्ष रखा. वहीं, विभिन्न मामलों पर कांग्रेस पर निशाना साधा. सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस में चल रहे सत्ता और संघर्ष के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एक ओर अमेठी से विस्थापित पार्टी का युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता तो दूसरा राजस्थान का स्थापित नेता पद देना नहीं चाहता.

यह लेनदेन का झगड़ा ही कांग्रेस को गर्त में ले जा रहा है. जहां पिछले साढ़े 3 साल से अध्यक्ष पद पर ही अनुसंधान चल रहा था, वह अनुसंधान अब घमासान में बदल गया है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर (Politics on ED Action) उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारी सरकार नहीं थी. उस समय कोयला घोटाला. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला सहित बड़े-बड़े घोटाले सामने आए और मुलायम सिंह यादव, लालू यादव तक जांच के घेरे में रहे. जबकि हमारी कई राज्यों में सरकार थी, लेकिन हमारा कोई भी नेता इस प्रकार के किसी जांच के दायरे में नहीं था. आज भी कांग्रेस के नेता ही जांच के दायरे में हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव की घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह को समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में सबसे अधिक इसी का दुरुपयोग हुआ और यह दुरुपयोग भी विधायकों पर हुआ जो कि खुद कांग्रेस पार्टी के विधायक थे. जबकि इसका उपयोग सांप्रदायिकता और राष्ट्रद्रोह के खिलाफ होना चाहिए था. केंद्रीय जांच एजेंसियों को पिंजरे का तोता बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इशरत जहां के मामले में तत्कालीन आईबी और सीबीआई द्वारा उसे आतंकवादी माना गया. लेकिन जब कोर्ट में हलफनामे का सवाल आया तो सीबीआई ने उसे आतंकवादी मानने से इनकार कर दिया.

पढ़ें : गहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी

मैं पूछना चाहता हूं कि एक ही सरकार की दो जांच एजेंसियां अलग-अलग निष्कर्ष कैसे निकाल सकती हैं. जब 2014 के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और गृह मंत्री ने इशरत जहां के मामले की फाइल मंगवाई तो फाइल ही गायब मिली. एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई दुनिया के सारे देश में फैल रही है और यूरोप तथा अमेरिका सहित 66 देशों में 10 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ी है. उसके मुकाबले हमारे देश में तो और भी कम है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बड़ी चतुराई से देश को आगे बढ़ाने के काम में लगे हैं. कांग्रेस मुक्त भारत के मसले पर (BJP on Congress Mukt Bharat) उन्होंने कहा कि इसका मतलब केवल पार्टी की सोच है, जिसमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद सहित तमाम दुर्गुण भरे हैं. उसी का प्रतीक मानते हुए हम उसे देश से हटाना चाहते हैं.

इस मसले की व्याख्या करते हुए कहा कि देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक केवल कुछ हद तक वामपंथी कम्युनिस्ट दल और भाजपा को छोड़कर सारे दल परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाए. राजस्थान में चुनावी चेहरे के मुद्दे पर (BJP Mission 2023) उन्होंने कहा कि यह चुनाव निवर्तमान कांग्रेस की नाकामियों को लेकर लड़ा जाएगा और वही नेतृत्व करेगा, जो कि इन समस्याओं का निदान करते हुए राजस्थान को विकास के पथ पर ले जाएगा. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, नगर अध्यक्ष सागर सोनी सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस का हाल एक फूल दो माली जैसा या कहें एक जहाज और दो पायलट की स्थिति: सुधांशु त्रिवेदी

चित्तौड़गढ़. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने चित्तौड़गढ़ दौरे के दूसरे दिन (Sudhanshu Trivedi Chittorgarh Visit) गुरुवार को भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से मुखातिब हुए. इस दौरान उन्होंने पार्टी की रीती-नीतियों के साथ सरकार के कामकाज को मीडियाकर्मियों के समक्ष रखा. वहीं, विभिन्न मामलों पर कांग्रेस पर निशाना साधा. सबसे पहले उन्होंने कांग्रेस में चल रहे सत्ता और संघर्ष के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि एक ओर अमेठी से विस्थापित पार्टी का युवा नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहता तो दूसरा राजस्थान का स्थापित नेता पद देना नहीं चाहता.

यह लेनदेन का झगड़ा ही कांग्रेस को गर्त में ले जा रहा है. जहां पिछले साढ़े 3 साल से अध्यक्ष पद पर ही अनुसंधान चल रहा था, वह अनुसंधान अब घमासान में बदल गया है. केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के सवाल पर (Politics on ED Action) उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारी सरकार नहीं थी. उस समय कोयला घोटाला. 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला सहित बड़े-बड़े घोटाले सामने आए और मुलायम सिंह यादव, लालू यादव तक जांच के घेरे में रहे. जबकि हमारी कई राज्यों में सरकार थी, लेकिन हमारा कोई भी नेता इस प्रकार के किसी जांच के दायरे में नहीं था. आज भी कांग्रेस के नेता ही जांच के दायरे में हैं.

सुधांशु त्रिवेदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने अपने लोकसभा चुनाव की घोषणा पत्र में राष्ट्रद्रोह को समाप्त करने की घोषणा की थी, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद राजस्थान में सबसे अधिक इसी का दुरुपयोग हुआ और यह दुरुपयोग भी विधायकों पर हुआ जो कि खुद कांग्रेस पार्टी के विधायक थे. जबकि इसका उपयोग सांप्रदायिकता और राष्ट्रद्रोह के खिलाफ होना चाहिए था. केंद्रीय जांच एजेंसियों को पिंजरे का तोता बताए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इशरत जहां के मामले में तत्कालीन आईबी और सीबीआई द्वारा उसे आतंकवादी माना गया. लेकिन जब कोर्ट में हलफनामे का सवाल आया तो सीबीआई ने उसे आतंकवादी मानने से इनकार कर दिया.

पढ़ें : गहलोत ने माफी मांगी...कहा- नहीं लड़ूंगा अध्यक्ष पद का चुनाव, CM का फैसला करेंगी सोनिया गांधी

मैं पूछना चाहता हूं कि एक ही सरकार की दो जांच एजेंसियां अलग-अलग निष्कर्ष कैसे निकाल सकती हैं. जब 2014 के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और गृह मंत्री ने इशरत जहां के मामले की फाइल मंगवाई तो फाइल ही गायब मिली. एक सवाल के जवाब में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि महंगाई दुनिया के सारे देश में फैल रही है और यूरोप तथा अमेरिका सहित 66 देशों में 10 प्रतिशत तक महंगाई बढ़ी है. उसके मुकाबले हमारे देश में तो और भी कम है. उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह बड़ी चतुराई से देश को आगे बढ़ाने के काम में लगे हैं. कांग्रेस मुक्त भारत के मसले पर (BJP on Congress Mukt Bharat) उन्होंने कहा कि इसका मतलब केवल पार्टी की सोच है, जिसमें भ्रष्टाचार, परिवारवाद सहित तमाम दुर्गुण भरे हैं. उसी का प्रतीक मानते हुए हम उसे देश से हटाना चाहते हैं.

इस मसले की व्याख्या करते हुए कहा कि देश के उत्तर से लेकर दक्षिण तक केवल कुछ हद तक वामपंथी कम्युनिस्ट दल और भाजपा को छोड़कर सारे दल परिवारवाद से आगे नहीं बढ़ पाए. राजस्थान में चुनावी चेहरे के मुद्दे पर (BJP Mission 2023) उन्होंने कहा कि यह चुनाव निवर्तमान कांग्रेस की नाकामियों को लेकर लड़ा जाएगा और वही नेतृत्व करेगा, जो कि इन समस्याओं का निदान करते हुए राजस्थान को विकास के पथ पर ले जाएगा. इस मौके पर पार्टी के जिला अध्यक्ष गौतम दक, सांसद सीपी जोशी, नगर अध्यक्ष सागर सोनी सहित पार्टी के जिला पदाधिकारी और कई जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.

पढ़ें : राजस्थान कांग्रेस का हाल एक फूल दो माली जैसा या कहें एक जहाज और दो पायलट की स्थिति: सुधांशु त्रिवेदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.