चित्तौड़गढ़. शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के शिवालिक विहार विकास कॉलोनी में 2 दिन पहले गंभीरी नदी की सफाई करते समय कॉलोनी वासियों के समक्ष नदी के किनारे स्थित खाली जमीन में मिली भगवान हनुमानजी चोरी हो गई. इससे लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. इस संबंध में कॉलोनीवासी और हिंदूवादी संगठनों से जुड़े पदाधिकारी कोतवाली थाने पहुंचे हैं. इस सम्बंध में कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है, जिस पर जांच की जा रही है.
जानकारी में सामने आया कि शहर के कोतवाली थाना इलाके में गंभीरी नदी के किनारे शिवालिक विकास विहार कॉलोनी स्थित है. यहां दो दिन पूर्व नदी किनारे खाली जमीन पर सफाई के कारण हनुमानजी की प्रतिमा दिखी थी. इसे सभी कॉलोनीवासियों ने बारी-बारी से देखा और आपस में चर्चा कर मूर्ति स्थापना की बात की, लेकिन शुक्रवार को जब पुनः मूर्ति को देखने के लिए कॉलोनी निवासी एकत्रित हुए तभी वहां से मूर्ति गायब मिली.
इससे कॉलोनीवासियों में रोष व्याप्त हो गया. जिसके बाद सभी कॉलोनी वासियों ने एकत्रित होकर शहर स्थित कोतवाली थाना गए. यहां शहर कोतवाल से लिखित में मूर्ति गायब होने की रिपोर्ट देकर अज्ञात व्यक्तियों पर कार्रवाई करने की मांग की. क्षेत्रवासियों ने बताया कि हनुमानजी हिंदुओं की आस्था का केंद्र है, जिससे सभी व्यक्तियों में भारी रोष व्याप्त है. उसी के चलते आज सभी शहरवासी और कॉलोनीवासी एकत्रित होकर शहर कोतवाली पहुंच कर रिपोर्ट दी है.
पढ़ें- पाक विस्थापितों को लेकर आमने सामने 'मोदी और गहलोत' सरकार...जानें क्या है पूरा मामला?
इस दौरान बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मुकेश नाहटा, पप्सा टांक, अजय बनवार, दीपक सोनी, संदीप लड्ढा, प्रवीण लड्ढा, अंकित लड्ढा, दिलीप डाड, अमित सोमानी, उमेश शर्मा, विजय, प्रह्लाद डाड सभी कॉलोनीवासी पहुंचे थे.