चित्तौड़गढ़. राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मंडफिया को श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से कोरोना की आपात परिस्थितियों को देखते हुए एक पहल की गई है. जहां मंडल की ओर से ऑक्सीजन सिलेंडर रिफिलिंग और दवाइयों के लिए एक लाख रुपए का चेक प्रभारी अधिकारी डॉ. रामप्रसाद धाकड़ को सौंपा.
इस अवसर पर डॉ. विवेक गोयल, मेल नर्स ग्रेड प्रथम फारूक मोहम्मद, चिंतन शर्मा और सोहन लाल रेगर सहित अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा. डॉक्टर धाकड़ ने श्री सांवरिया जी मंदिर मंडल का आभार जताया.
पढ़ें- CM गहलोत का फैसला, 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को लगेगा Corona का निशुल्क वैक्सीन
बता दें कि मंदिर मंडल की ओर से जिला प्रशासन को सहयोग करते हुए 1100 ऑक्सीजन सिलेंडर, 11000 मास्क सहित कई चिकित्सकीय उपकरण भेंट किए थे. मंदिर मंडल की ओर से इस संबंध में जिला कलेक्टर को सहमति पत्र सौंपा गया था.