चित्तौड़गढ़. बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में आने वाले बांसी पुलिस चौकी के खेड़ी गांव में बुधवार रात को बिंदोली निकाली जा रही थी. इस दौरान रात को करीब 10 से 11 बजे के बीच बांसी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मीणा और थाने के कांस्टेबल मोहनपाल सिंह बाइक पर सवार होकर खेड़ी गांव पहुंचे थे. इन्होंने बिंदोली के पास बज रहे डीजे के यहां अपनी बाइक रोकी.
पुलिस को देखकर बिंदोली में भगदड़ मच गई और लोग खेतों में भाग गए. वहां से अंधेरे में पुलिस पर पथराव कर दिया. इस पथराव में बांसी चौकी प्रभारी मुकेश कुमार मीणा के कान पर चोट लग गई. पुलिसकर्मियों पर पथराव की जानकारी मिलने पर बड़ीसादड़ी थाने का पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा. इस संबंध में कांस्टेबल मोहनपाल सिंह ने बड़ीसादड़ी थाने पर रिपोर्ट दी है. इस पर विभिन्न धाराओं में हमला करने वालों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है.
यह भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़: कोरोना काल में निकली बिदौंली रोकने पहुंची पुलिस पर पथराव, ASI घायल, मामला दर्ज
मामले में चित्तौड़गढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिम्मतसिंह देवल ने बताया, बड़ीसादड़ी थानाधिकारी ने उन्हें घटना की जानकारी गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे दी है. थानाधिकारी ने समय पर सूचना नहीं दी है. इस पर थानाधिकारी को चार्जशीट देने को कहा है. साथ ही पुलिसकर्मियों पर हुए हमले के मामले में बड़ीसादड़ी थाने पर प्रकरण दर्ज किया है. इस मामले में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है.