ETV Bharat / state

Sanwaliya Seth Temple : सांवलिया सेठ के भंडार से निकले 7 करोड़ 15 लाख, अब फूलडोल के बाद होगी गिनती - सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी

मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में सोमवार को दान भंडार खोले गए. पहले चरण में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की दान राशि की गणना की जा सकी.

Sanwaliya Seth Temple
Sanwaliya Seth Temple
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 10:18 PM IST

मेवाड़ का सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में सोमवार को होलिका दहन के पर्व पर राजभोग की आरती के उपरांत भंडार खोला गया. इस दौरान पहले चरण में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा सकी. वहीं, अब भी निनती शेष बची है. बताया गया कि प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार को खोला जाता है. लेकिन इस बार गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को होलिका रोपण होने से भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार नहीं खोला गया था, जिसे सोमवार को खोला गया.

इस दौरान पहले चरण की गिनती में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना सोमवार को नहीं हो पाई. भंडार से प्राप्त शेष बची राशि की गणना फूलडोल महोत्सव के बाद में की जाएगी. भंडार से प्राप्त सोना और चांदी का वजन करना भी शेष है. इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय व भेंटकक्ष में नकद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि, भेंट स्वरूप प्राप्त सोना व चांदी का वजन भी फागोत्सव महोत्सव के बाद किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से ठाकुरजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रृद्धालु श्री सांवलिया सेठ के संघ फाग खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें - Shri Sanwaliyaji Temple: श्री सांवलियाजी का खजाना खुला, दान की गणना में वर्षों बाद शामिल हुए कस्बे के निवासी

इस मौके पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भु लाल सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, गुलाब सिंह, गोकुल विश्रांति गृह प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल व क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.

मेवाड़ का सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी

चित्तौड़गढ़. मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलियाजी में सोमवार को होलिका दहन के पर्व पर राजभोग की आरती के उपरांत भंडार खोला गया. इस दौरान पहले चरण में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की राशि की गिनती की जा सकी. वहीं, अब भी निनती शेष बची है. बताया गया कि प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार को खोला जाता है. लेकिन इस बार गत कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को होलिका रोपण होने से भगवान श्री सांवलिया सेठ का भंडार नहीं खोला गया था, जिसे सोमवार को खोला गया.

इस दौरान पहले चरण की गिनती में सात करोड़ 15 लाख 10 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई. साथ ही भगवान श्री सांवलिया सेठ के भंडार से प्राप्त संपूर्ण राशि की गणना सोमवार को नहीं हो पाई. भंडार से प्राप्त शेष बची राशि की गणना फूलडोल महोत्सव के बाद में की जाएगी. भंडार से प्राप्त सोना और चांदी का वजन करना भी शेष है. इधर, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल कार्यालय व भेंटकक्ष में नकद व मनीआर्डर के रूप में प्राप्त राशि, भेंट स्वरूप प्राप्त सोना व चांदी का वजन भी फागोत्सव महोत्सव के बाद किया जाएगा. वहीं, मंगलवार को दोपहर 12 बजे मंदिर परिसर से ठाकुरजी की विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी. जिसमें हजारों श्रृद्धालु श्री सांवलिया सेठ के संघ फाग खेलेंगे.

इसे भी पढ़ें - Shri Sanwaliyaji Temple: श्री सांवलियाजी का खजाना खुला, दान की गणना में वर्षों बाद शामिल हुए कस्बे के निवासी

इस मौके पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी व चित्तौड़गढ़ अतिरिक्त जिला कलेक्टर अभिषेक गोयल, श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल बोर्ड के अध्यक्ष भेरुलाल गुर्जर, बोर्ड सदस्य अशोक कुमार शर्मा, ममतेश शर्मा, शम्भु लाल सुथार, श्रीलाल कुलमी, भेरूलाल सोनी, प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर, गुलाब सिंह, गोकुल विश्रांति गृह प्रभारी लेहरी लाल गाडरी, स्टोर प्रभारी मनोहर लाल शर्मा, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह राठौड़ सहित मंदिर मंडल व क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.