ETV Bharat / state

कार चालक ने दो स्थानों पर नाकाबंदी तोड़ी, पुलिस के पीछा करने पर कार डिवाइडर से टकराई, 8 लाख का डोडा-चूरा जब्त - Sawdust Worth Rupees 8 Lakh Seized

Crime in Chittorgarh, चित्तौड़गढ़ पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने एक कार का पीछा कर 8 लाख रुपये का डोडा-चूरा जब्त किया है. यहां जानिए पूरा मामला...

Sawdust Worth Rupees 8 Lakh
8 लाख का डोडा-चूरा जब्त
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 21, 2023, 6:48 PM IST

चित्तौड़गढ़. डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को तड़के गंगरार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. कर चालक दो स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला, जिसका पीछा करने पर कर डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. तलाशी लेने पर उसमें करीब 8 लाख रुपये का डोडा चूरा निकला.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में समस्त थानाधिकारियों एवं जिला विशेष टीम को अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इसी क्रम में डीएसटी को एक कार में अवैध डोडा-चूरा परिवहन करने की सूचना मिली. डीएसटी द्वारा सदर चित्तौड़गढ़ थाना अंतर्गत भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी.

पढ़ें : Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप

सूचना के मुताबिक कोटा रोड की तरफ से आती हुई कार दिखाई दी, जिसे जिला पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर एक्सयूवी को गंगरार की तरफ ले भागा. जिला विशेष टीम ने गंगरार थाना पुलिस को सूचित कर थाना गंगरार में नाकाबंदी करवाई और उक्त संदिग्ध कार का लगातार पीछा किया. गंगरार थाना पुलिस द्वारा मेडीखेडा फाटक के पास गंगरार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सूचना के आधर पर उक्त संदिग्ध वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो उक्त वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को गंगरार की तरफ ले भागा. जिस पर पुलिस ने कार का लगातार पीछा किया.

पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक कार को चौगांवडी पुलिया से नीचे सर्विस रोड पर उतार कर पुनः चित्तौड़गढ़ की तरफ भागने लगा. संदिग्ध कार मेडीखेडा फाटक के पास असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई व रोड से उतर कर रुक गई. इस दौरान चालक कार से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए रेल्वे लाइन की तरफ भाग गया. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो 17 कट्टों में 284.806 किलोग्राम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व एक्सयूवी कार को जब्त कर लिया. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. डीएसटी व गंगरार थाना पुलिस ने गुरुवार को तड़के गंगरार थाना क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की. कर चालक दो स्थानों पर नाकाबंदी तोड़कर भाग निकला, जिसका पीछा करने पर कर डिवाइडर से टकरा गई, लेकिन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. तलाशी लेने पर उसमें करीब 8 लाख रुपये का डोडा चूरा निकला.

पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिले में समस्त थानाधिकारियों एवं जिला विशेष टीम को अपराध नियंत्रण एवं अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए. इसी क्रम में डीएसटी को एक कार में अवैध डोडा-चूरा परिवहन करने की सूचना मिली. डीएसटी द्वारा सदर चित्तौड़गढ़ थाना अंतर्गत भीलवाड़ा-उदयपुर नेशनल हाईवे पर स्थित धनेत पुलिया पर नाकाबंदी की जा रही थी.

पढ़ें : Rajasthan : अजमेर में सवा करोड़ का डोडा-पोस्त जब्त, हवन सामग्री की आड़ में झारखंड से लाई जा रही थी खेप

सूचना के मुताबिक कोटा रोड की तरफ से आती हुई कार दिखाई दी, जिसे जिला पुलिस टीम ने रुकवाने का प्रयास किया, लेकिन चालक नाकाबंदी तोड़कर एक्सयूवी को गंगरार की तरफ ले भागा. जिला विशेष टीम ने गंगरार थाना पुलिस को सूचित कर थाना गंगरार में नाकाबंदी करवाई और उक्त संदिग्ध कार का लगातार पीछा किया. गंगरार थाना पुलिस द्वारा मेडीखेडा फाटक के पास गंगरार की तरफ जाने वाले नेशनल हाईवे रोड पर नाकाबंदी की गई. नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम ने सूचना के आधर पर उक्त संदिग्ध वाहन को रुकवाने का प्रयास किया तो उक्त वाहन चालक नाकाबंदी तोड़कर गाड़ी को गंगरार की तरफ ले भागा. जिस पर पुलिस ने कार का लगातार पीछा किया.

पुलिस टीम को लगातार पीछा करते देख चालक कार को चौगांवडी पुलिया से नीचे सर्विस रोड पर उतार कर पुनः चित्तौड़गढ़ की तरफ भागने लगा. संदिग्ध कार मेडीखेडा फाटक के पास असंतुलित होकर डिवाइडर से टकरा गई व रोड से उतर कर रुक गई. इस दौरान चालक कार से उतर कर अंधेरे का फायदा उठाते हुए रेल्वे लाइन की तरफ भाग गया. पुलिस ने पीछा किया, लेकिन चालक भागने में सफल रहा. पुलिस टीम ने गाड़ी की तलाशी ली तो 17 कट्टों में 284.806 किलोग्राम डोडा चूरा मिला. पुलिस ने अवैध डोडा चूरा व एक्सयूवी कार को जब्त कर लिया. जब्त डोडा चूरा की ब्लैक मार्केट में कीमत करीब 8 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस थाना गंगरार पर अज्ञात चालक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.