चित्तौड़गढ़. राजस्थान भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अपने तीन दिवसीय मेवाड़ दौरे पर हैं. शनिवार को सतीश पूनिया कपासन पहुंचे. पूनिया नगर पालिका अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए उससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कांग्रेस नैतिकता और संगठन की दृष्टि से पूरी तरह से कमजोर पड़ चुकी है और विधानसभा उपचुनाव के नतीजे हमारे ही पक्ष में रहेंगे.
पढ़ें: इन राज्यों से राजस्थान आने वाले यात्रियों को देनी होगी RT-PCR नेगेटिव रिपोर्ट
उपचुनाव को लेकर भाजपा की क्या तैयारियां हैं इस पर पूनिया ने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं. हमारे पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ-साथ पार्टी हाईकमान ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है. कार्यकर्ताओं में बहुत उत्साह है, वैसे एंटी इनकंबेंसी 4 साल बाद ही नजर आती है लेकिन राजस्थान में सरकार के महज 2 साल में ही सत्ता विरोधी हवा दिखाई देने लगी है. लोग पूरी तरह से सरकार के कामकाज को लेकर निराश हो चुके हैं.
पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार अपने एक भी चुनावी वायदे पर खरा नहीं उतरी. किसानों की कर्जमाफी हो या फिर नौजवानों को रोजगार, कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. पूनिया ने कहा कि हिंदुस्तान में सबसे अधिक 28% बेरोजगारी दर राजस्थान में है. बेरोजगारी भत्ते का वायदा किया गया था लेकिन केवल ढाई लाख बेरोजगार को ही भत्ता दिया जा रहा है जबकि 12 लाख बेरोजगारों को भत्तों का इंतजार है. बड़ी संख्या में संविदाकर्मी भी स्थाई होने का सपना देख रहे हैं.
पूनिया ने कानून व्यवस्था को लेकर भी गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि हनुमानगढ़ में दुष्कर्म पीड़िता को जिंदा जला दिया गया. पूरे प्रदेश में इन 2 सालों में 614000 घटनाएं सामने आई जिससे अंदाजा लगा सकता है कि हमारी कानून व्यवस्था किस प्रकार ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में प्रबंधन सहित सारे मामले सरकार के खिलाफ जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के पद से सचिन पायलट को हटाया. वसुंधरा राजे के साथ-साथ उनके भी देव दर्शन के सवाल पर उन्होंने कहा कि हम सनातन धर्म को मानने वाले हैं. विपक्षियों की आस्था नहीं है राम में मुझे इसे किसी भी प्रकार से सियासत से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए. यह पहली बार नहीं हो रहा है. इसे सियासी रूप देने की कोई आवश्यकता नहीं है. पदभार ग्रहण समारोह में कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां उड़ती नजर आई. सतीश पूनिया शनिवार रात को चित्तौड़गढ़ के मंडफिया कस्बे में स्थित श्री सांवलियाजी मंदिर में दर्शन करने भी पहुंचे.