ETV Bharat / state

भगवान सांवरिया सेठ का भंडार खुला, पहले दिन 4 करोड़ 63 लाख रुपये निकले, विदेशी मुद्रा भी मिली

मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवरिया सेठ का भंडार खोला गया. पहले दिन 4 करोड़ 63 लख रुपये की राशि निकाली गई. गुरुवार को अमावस्या होने के कारण गणना का काम बंद रहेगा और शुक्रवार को दूसरे दौर की गिनती शुरू होगी. इस बार सावन मास के साथ जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया था, जिनमें लाखों श्रद्धालु शामिल हुए थे. ऐसे में दानराशि बढ़ने की संभावना है.

4 Crore and 63 Lakh Rupees
भगवान सांवरिया सेठ का भंडार खुला
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 14, 2023, 9:25 AM IST

चित्तौड़गढ़. भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से पहले दिन 4 करोड़ 63 लाख रुपये निकले. कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में राजभोग आरती के बाद बुधवार को भंडार खोला गया. इस दौरान सदस्य श्री लाल पाटीदार, भैरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा , संजय मंडोवरा और अशोक शर्मा आदि भी मौजूद रहे. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार शाम तक 4 करोड़ 63 लाख 79000 की गिनती की जा सकी. अमावस्या होने के कारण आज हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचेंगे.

ऐसे में गिनती का काम आज नहीं होगा. उन्होंने बताया कि अब दूसरे दौर की नोटों की गिनती शुक्रवार से शुरू होगी. इसके अलावा कार्यालय में प्राप्त दान राशि और ऑनलाइन जमा राशि की गणना भी शेष है. इस महीने दो बड़े आयोजन निकले हैं. ऐसे में भंडार में प्राप्त राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचने की संभावना है. गणना में नायब तहसीलदार भादसोडा, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह के साथ मंदिर और विभिन्न बैंकों के कर्मचारी-अधिकारी शामिल थे. पहले दिन भंडार राशि की गणना में विदेशी मुद्रा भी निकली.

पढ़ें : सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

उधर भादसोड़ा स्थित प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भी भंडार खोला गया, जहां से 2 लाख 1477 रुपये प्राप्त हुए. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ का भंडार प्रति महीने चतुर्दशी पर खोला जाता है. पिछले कुछ सालों से भगवान सांवरिया सेठ की महिमा प्रदेश की सीमाएं लांघकर देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच गई है. यहां पश्चिम बंगाल, कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि दान राशि का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है.

चित्तौड़गढ़. भगवान सांवरिया सेठ के भंडार से पहले दिन 4 करोड़ 63 लाख रुपये निकले. कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर मंडल के अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर की उपस्थिति में राजभोग आरती के बाद बुधवार को भंडार खोला गया. इस दौरान सदस्य श्री लाल पाटीदार, भैरूलाल सोनी, ममतेश शर्मा , संजय मंडोवरा और अशोक शर्मा आदि भी मौजूद रहे. मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी नंदकिशोर टेलर के अनुसार शाम तक 4 करोड़ 63 लाख 79000 की गिनती की जा सकी. अमावस्या होने के कारण आज हजारों श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने पहुंचेंगे.

ऐसे में गिनती का काम आज नहीं होगा. उन्होंने बताया कि अब दूसरे दौर की नोटों की गिनती शुक्रवार से शुरू होगी. इसके अलावा कार्यालय में प्राप्त दान राशि और ऑनलाइन जमा राशि की गणना भी शेष है. इस महीने दो बड़े आयोजन निकले हैं. ऐसे में भंडार में प्राप्त राशि 10 करोड़ रुपये से अधिक तक पहुंचने की संभावना है. गणना में नायब तहसीलदार भादसोडा, संपदा प्रभारी कालू लाल तेली, सुरक्षा प्रभारी राम सिंह के साथ मंदिर और विभिन्न बैंकों के कर्मचारी-अधिकारी शामिल थे. पहले दिन भंडार राशि की गणना में विदेशी मुद्रा भी निकली.

पढ़ें : सांवरिया सेठ के भंडार से निकली 4 करोड़ की चढ़ावा राशि, कल से शुरू होगी दूसरे दौर की गणना

उधर भादसोड़ा स्थित प्राचीन सांवरिया सेठ मंदिर का भी भंडार खोला गया, जहां से 2 लाख 1477 रुपये प्राप्त हुए. आपको बता दें कि भगवान सांवरिया सेठ का भंडार प्रति महीने चतुर्दशी पर खोला जाता है. पिछले कुछ सालों से भगवान सांवरिया सेठ की महिमा प्रदेश की सीमाएं लांघकर देश के विभिन्न हिस्सों तक पहुंच गई है. यहां पश्चिम बंगाल, कर्नाटक सहित देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन करने पहुंचते हैं. उसी का नतीजा है कि दान राशि का ग्राफ निरंतर बढ़ता जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.