ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़: अब रविवार, चतुर्दशी और अमावस्या पर सांवलिया सेठ के दर्शन रहेंगे बंद - Corona epidemic

कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी के दर्शन 28, 29 मार्च और अगले आदेश तक बंद रहेंगे. बता दें, सांवलिया जी के दर्शन के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ने का खतरा बना रहेगा.

Sanwariya ji temple, chittorgarh news
सांवलिया जी मंदिर
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 10:54 PM IST

चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी का असर धार्मिक स्थलों पर भी दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिलेभर में कोरोना के रोज नए रोगी आ रहे हैं. इसे देखते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी के दर्शन बंद किए जा रहे हैं. इस संबंध में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की सहमति के बाद प्रशासक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

सांवलिया जी मंदिर

मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सांवलिया सेठ के मंदिर में काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह श्रद्धालु विशेष तौर पर रविवार चतुर्दशी अमावस्या और हग उत्सव पर मंडके पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करते हैं. ऐसे में कोरोना की बढ़ती प्रकरणों को देखते हुए 28 और 29 मार्च तथा आगामी आदेश तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन बंद रखे जाएंगे.

मंदिर ट्रस्ट के आदेश अनुसार ओसरा पुजारी द्वारा की जाने वाली परंपरागत पूजा अर्चना यथावत रहेगी. प्रशासन की ओर से इस संबंध में मंदिर मंडल को आदेश की पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. आपको बता दें कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में मेवाड़ के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

पढ़ें- उपचुनाव के रण में नामांकन कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी भाजपा, ये आला नेता रहेंगे मौजूद

विशेष तौर पर प्रत्येक रविवार चतुर्दशी और अमावस्या पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. जबकि कोरोना एक बार फिर अपनी रंगत में आता दिखाई दे रहा है. ऐसे में महामारी की रोकथाम के लिए मंदिर मंडल प्रशासन ने गत दिनों बैठक कर यह निर्णय पारित किया था. मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतन कुमार ने इस संबंध में अब आदेश जारी कर इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा है.

चित्तौड़गढ़. कोरोना महामारी का असर धार्मिक स्थलों पर भी दिखाई दे रहा है. शहर सहित जिलेभर में कोरोना के रोज नए रोगी आ रहे हैं. इसे देखते हुए मेवाड़ के प्रसिद्ध कृष्ण धाम सांवलिया जी के दर्शन बंद किए जा रहे हैं. इस संबंध में श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल की सहमति के बाद प्रशासक की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है.

सांवलिया जी मंदिर

मंडल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी रतन कुमार की ओर से जारी आदेश के अनुसार सांवलिया सेठ के मंदिर में काफी श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं. यह श्रद्धालु विशेष तौर पर रविवार चतुर्दशी अमावस्या और हग उत्सव पर मंडके पहुंचकर भगवान श्री सांवलिया सेठ के दर्शन करते हैं. ऐसे में कोरोना की बढ़ती प्रकरणों को देखते हुए 28 और 29 मार्च तथा आगामी आदेश तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार प्रति माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी और अमावस्या को भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर को श्रद्धालुओं के दर्शन बंद रखे जाएंगे.

मंदिर ट्रस्ट के आदेश अनुसार ओसरा पुजारी द्वारा की जाने वाली परंपरागत पूजा अर्चना यथावत रहेगी. प्रशासन की ओर से इस संबंध में मंदिर मंडल को आदेश की पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है. आपको बता दें कि भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में मेवाड़ के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश सहित देश के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.

पढ़ें- उपचुनाव के रण में नामांकन कार्यक्रम के जरिए अपनी ताकत दिखाएगी भाजपा, ये आला नेता रहेंगे मौजूद

विशेष तौर पर प्रत्येक रविवार चतुर्दशी और अमावस्या पर हजारों की संख्या में लोग पहुंचते हैं. जबकि कोरोना एक बार फिर अपनी रंगत में आता दिखाई दे रहा है. ऐसे में महामारी की रोकथाम के लिए मंदिर मंडल प्रशासन ने गत दिनों बैठक कर यह निर्णय पारित किया था. मुख्य कार्यपालन अधिकारी रतन कुमार ने इस संबंध में अब आदेश जारी कर इसकी पालना सुनिश्चित करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.