चित्तौड़गढ़. शहर में राष्ट्र चिंतन विषय पर संबोधन करने के लिए साध्वी ऋतम्भरा गुरुवार को चित्तौड़गढ़ पहुंची. शहर के द्वारिकाधाम में वात्सल्य सेवा समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में साध्वी ऋतम्भरा ने देश की वर्तमान स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि, संतानें तथाकथित शिक्षित होकर मां-बाप को बेवकूफ बना रहे हैं.
जेएनयू यूनिवर्सिटी में जाकर भारत तेरे टुकड़े होंगे जैसे नारे लगाने वाले देशद्रोहियों के साथ खड़े होकर कश्मीर के आजादी के नारे लगाती हैं. यह शत्रु नहीं यह तुम्हारी ही संतानें है. आज की संतानों को यह तक नहीं पता कि भारत भक्ति क्या होती है. जिस देश के लिए हजारों लोगों ने तप, त्याग, बलिदान दिया, वहां यह ड्रामा केवल मीडिया में रातों-रात नाम छपा कर हीरो बनने के लिए है.
वहीं, उन्होंने देश के वर्तमान हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि, हम एक हजार वर्षों की गुलामी में हुए अत्याचारों से भी नहीं टूटे और संस्कृति और संस्कारों के प्रति निष्ठावान रहे, लेकिन आजादी के बाद के चंद सालों में ही हुए नारी पतन से राष्ट्र का वैभव खो गया है.
पढ़ें- स्पेशल: शहीद की बिटिया का जज्बा, Army ऑफिसर बनकर करना चाहती है देश सेवा
कार्यक्रम में हजारेश्वर महादेव मंदिर के महंत चंद्रभारती महाराज, कालिका माता मंदिर के महंत रामनारायण पूरी, सुदर्शनाचार्य महाराज, सांसद सीपी जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष गौतम दक, वात्सल्य समिति के अध्यक्ष श्रीराम गुरबानी, पूर्व विधायक सुरेश धाकड़ सहित अन्य ने साध्वी का स्वागत किया. इससे पहले राष्ट्र चिंतन कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को साध्वी ऋतम्भरा चित्तौड़गढ़ पहुंची. जहां कलेक्ट्रेट चौराहे पर कई सामाजिक संगठनों ने उनका स्वागत किया. इसके अलावा साध्वी ने संगम रोड़ स्थित रिसोर्ट पर शहर के 150 प्रबुद्ध जनों के साथ वार्ता की.