ETV Bharat / state

चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत, परिचालक ने ब्रेक दबाकर बचाई यात्रियों की जान

चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा में रविवार को एक चलती रोडवेज बस के ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया. हालांकि सूझबूझ दिखाते हुए परिचालक ने बस के ब्रेक लगा दिए और बड़ा हादसा होने से बच गया.

Bus Driver got heart attack while driving
चलती बस में ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 24, 2023, 4:11 PM IST

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चलती रोडवेज बस में चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गनीमत रही कि परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए और यात्रियों की जान बचाई. अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई.

रावतभाटा के डीवाईएसपी प्रभु लाल कुमावत ने बताया कि बस रावतभाटा से जयपुर रूट पर चलती है. बस आज जयपुर के लिए रवाना हुई. बस फेज 2 बस स्टैंड से बमुश्किल 50 मीटर भी नहीं पहुंची कि अचानक चालक चारभुजा निवासी 41 वर्षीय दयाल सिंह पुत्र मानसिंह रावत को अचानक हार्ट अटैक आया और वह सीट पर बैठे-बैठे ही बोनट पर गिर गया. अचानक इस घटनाक्रम से बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों में हड़कंप मच गया. परिचालक मोहन गुर्जर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक दबा दिया. उस समय बस की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में बस भी तुरंत ही रुक गई.

पढ़ें: यात्रियों से भरी बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई वाहनों को मारी टक्कर

बस के रुकते ही ड्राइवर को एक होटल संचालक लक्ष्मण चारण निजी वाहन से परमाणु बिजलीघर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार कंडक्टर की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित बच गए. ड्राइवर दयाल रोडवेज में पिछले एक साल से संविदा पर काम कर रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

चित्तौड़गढ़. जिले के रावतभाटा में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. चलती रोडवेज बस में चालक की हार्ट अटैक से मौत हो गई. गनीमत रही कि परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए अचानक ब्रेक लगा दिए और यात्रियों की जान बचाई. अचानक हुई इस घटना से यात्रियों में हड़कंप मच गया और चीख-पुकार शुरू हो गई.

रावतभाटा के डीवाईएसपी प्रभु लाल कुमावत ने बताया कि बस रावतभाटा से जयपुर रूट पर चलती है. बस आज जयपुर के लिए रवाना हुई. बस फेज 2 बस स्टैंड से बमुश्किल 50 मीटर भी नहीं पहुंची कि अचानक चालक चारभुजा निवासी 41 वर्षीय दयाल सिंह पुत्र मानसिंह रावत को अचानक हार्ट अटैक आया और वह सीट पर बैठे-बैठे ही बोनट पर गिर गया. अचानक इस घटनाक्रम से बस में सवार करीब एक दर्जन लोगों में हड़कंप मच गया. परिचालक मोहन गुर्जर ने सूझबूझ दिखाते हुए ब्रेक दबा दिया. उस समय बस की स्पीड भी ज्यादा नहीं थी, ऐसे में बस भी तुरंत ही रुक गई.

पढ़ें: यात्रियों से भरी बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कई वाहनों को मारी टक्कर

बस के रुकते ही ड्राइवर को एक होटल संचालक लक्ष्मण चारण निजी वाहन से परमाणु बिजलीघर अस्पताल लेकर पहुंचा, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस उपाधीक्षक के अनुसार कंडक्टर की सूझबूझ के कारण बस में सवार सभी पैसेंजर सुरक्षित बच गए. ड्राइवर दयाल रोडवेज में पिछले एक साल से संविदा पर काम कर रहा था. पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.