चित्तौड़गढ़. शहर में निम्बाहेड़ा रोड पर मंगलवार सुबह टायर फटने के बाद एक ट्रैवल्स बस पलट गई. इस दुर्घटना में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं. हालांकि, बस में सवार अन्य लोगों को भी चोटें आई हैं. इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई थी.
टायर फटने से नियंत्रण खो बैठा चालक : सहायक पुलिस उपनिरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि बस इंदौर से भीलवाड़ा की ओर जा रही थी, जिसका चित्तौड़गढ़ में मंडी गेट के पास अचानक पिछला टायर फट गया. चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस असंतुलित होकर पलट गई. इस दौरान सभी यात्री सोए हुए थे. दुर्घटना के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. तत्काल ही आसपास के लोग दौड़ आए और बस में सवार लोगों को बाहर निकाला. बस में करीब 19 लोग सवार थे, इनमें से पांच व्यक्तियों को चिकित्सालय लाया गया, जिनमें तीन लोगों की हालत गंभीर है.
पढ़ें : बड़ा हादसा : बस ने पीछे से ट्रेलर को मारी टक्कर, चालक की मौत, 30 यात्री जख्मी
अन्य यात्रियों को भी आई मामूली चोटें : सूचना पर सदर पुलिस भी अस्पताल पहुंच गई. वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बस को साइड में करवा कर यातायात सुचारू करवाया गया. सहायक पुलिस उप निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि इस दुर्घटना में ब्यावर निवासी 40 राष्ट्रीय संतोष पत्नी रतनलाल, शाहपुरा भीलवाड़ा निवासी कांटा पत्नी सुधीर जेतलिया, उज्जैन की सोनाली पत्नी अतुल सोहले, अतुल सोहले पुत्र मधुवर और पुलिस लाइन भीलवाड़ा निवासी 47 वर्षीय सचिन माथुर पुत्र महेश माथुर घायल हो गए, जिन्हें चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं.