चित्तौड़गढ़. गुरुवार को ग्रामीण विकास सभागार जिलास्तरीय सीएसआर कार्यों की समीक्षा बैठक में विभिन्न इकाइयों ने सीएसआर के तहत कराए गए कार्यों की जानकारी दी. राजकीय विभागों ने नए कार्यों के लिए सीएसआर के तहत अपनी अपेक्षाओं को बताया.
इस बैठक में डीएफओ सुगनाराम जाट ने घर-घर औषधि योजना की विस्तार से जानकारी देकर विभिन्न इकाइयों से सीएसआर के तहत नवाचार के लिए अपील की. जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने ऋषि मंगरी गौशाला के कायापलट में सीएसआर की भूमिका को अहम बताया. उन्होंने कहा कि गायों का विशेष महत्व है. हम सभी को गौ संरक्षण के क्षेत्र में कार्य करना चाहिए.
पर्यावरण संरक्षण पर जोर
जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया. उन्होंने कहा कि कोरोना ने वृक्षों के महत्व को समझा दिया है. सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण पर ध्यान देना चाहिए. कलेक्टर ने विभिन्न इकाइयों से अपने परिसर में पौधारोपण कर हरा-भरा करने के लिए कहा.
पढ़ें:राजस्थान शिक्षा विभाग को मिलेंगे 358 नए एलडीसी, 18 जून तक ऑनलाइन भरना होगा जिले का विकल्प
कलक्टर ने कोरोना रोकथाम सहित जिले के विभिन्न विकास कार्यों में सहयोग के लिए औद्योगिक घरानों के प्रयासों को सराहा और विश्वास दिलाया कि प्रशासन हर संभव सहयोग के लिए तैयार है. कलेक्टर ने कहा कि उद्योगों का रोजगार सृजन में बड़ा महत्व है, इसलिए प्रशासन और उद्योग आमजन के हित में मिल कर काम करें.
बैठक में ये रहे मौजूद
इस बैठक में एडीएम (प्रशासन) रतन कुमार स्वामी, एडीएम (भूमि अवाप्ति) अम्बालाल मीणा, एडिशनल एसपी हिम्मत सिंह, जिला उद्योग केंद्र महाप्रबंधक राहुल देव सिंह, डीईओ (मुख्य) अरुण दशोरा, डीईओ (प्रारंभिक) कल्याणी दीक्षित, डीईओ (माध्यमिक) शांतिलाल सुथार, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक राजकुमारी खोरवाल, सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर, नगरपरिषद आयुक्त रिंकल गुप्ता सहित कई अधिकारी एवं औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि मौजूद रहे. हिन्दुस्तान जिंक लि., नुवोको विस्टॉस कॉर्पोरेशन, बिरला सीमेंट वर्क्स, आदित्य सीमेंट वर्क्स, वंडर सीमेंट लि., जे. के सीमेन्ट वर्क्स, आरएपीपी रावतभाटा सहित अन्य औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे.
बाड़मेर में सीएमएचओ को ज्ञापन
बाड़मेर में नर्सिंग स्टूडेंट्स ने कोविड स्वास्थ्य सहायक की नियुक्ति सूची जारी करने और महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अलग से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति दिलाने की मांग को लेकर सीएमएचओ को ज्ञापन दिया. कोरोना महामारी के मौजूदा दौर में चिकित्सा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कोविड स्वास्थ्य सहायक के1141 पदों पर बाड़मेर में भर्ती निकाली गई. 20 मई को कोविड स्वास्थ्य सहायकों के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन लिए गए थे.
दस्तावेजों के सत्यापन हो चुके हैं. नर्सिंग स्टूडेंट ने गुरुवार को बाड़मेर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल विश्नोई को ज्ञापन देकर जल्द नियुक्ति सूची जारी करने के साथ ही महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता की अलग से विज्ञप्ति जारी कर नियुक्ति दिलाने की मांग की है.