चित्तौड़गढ़. रतलाम मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता शुक्रवार दोपहर नीमच होते हुए चित्तौड़गढ़ से रतलाम पहुंचे. जहां उन्होंने पांच ही प्लेटफार्म का अवलोकन कर यात्री सुविधाओं की जानकारी ली.साथ ही निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज, रेललाइन के दोहरीकरण, एस्केलेटर, विद्युतीकरण, नई टिकट विंडो और द्वार खोलने सहित कई कार्यों की जानकारी प्राप्त की. वहीं डीआरएम ने रेलवे स्टेशन के पांच ही प्लेटफार्म पर सफाई व्यवस्था और दुर्घटना राहत ट्रेन का भी अवलोकन किया. साथ ही इसमें रखे कई उपकरणों की जानकारी ली.
इसके बाद में रेलवे चिकित्सालय पहुंचे जहां के स्टाफ से चिकित्सा सुविधाओं के बारे में पूछा. इस दौरान स्टाफ ने हॉस्पिटल के सामने गंदगी होने की शिकायत की, जिस पर डीआरएम ने तत्काल फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर भेजने के निर्देश दिए.इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़-शम्भूपुरा तक रेल लाइन के दोहरीकरण का कार्य पूरा हो चुका है. शम्भूपुरा से निंबाहेड़ा तक का कार्य तेजी से चल रहा है, जिसे फरवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद निम्बाहेड़ा-नीमच के बीच करीब 25 किलोमीटर की दूरी का कार्य भी शीघ्र पूरा होगा. उन्होंने बताया कि विद्युतीकरण का कार्य भी पाइप लाइन में है, जिसे इसी वर्ष पूरा कर लिया जाएगा. नए वर्ष में रतलाम से चित्तौड़गढ़ अजमेर तक विद्युत और लाइन पर ट्रेनें दौड़ेगी. उन्होंने कहा कि चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर भी विकास के कार्य लगातार जारी है. ऐसे में आने वाले दिनों में यात्री सुविधाओं का विस्तार होगा.
गौरतलब है कि मंडल रेल प्रबंधक रतलाम के पद पर कार्यभार ग्रहण करने के बाद विनीत गुप्ता का चित्तौड़गढ़ स्टेशन का यह पहला दौरा था. चित्तौड़गढ़ रेलवे स्टेशन पर अवलोकन के बाद वे सड़क मार्ग से शम्भूपुरा गए. यहां शम्भूपुरा रेलवे स्टेशन का भी अवलोकन किया. रात को पुनः चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां से दिल्ली के लिए रवाना हो गए. चितौड़ दौरे के दौरान डीआरएम के साथ सीनियर डीईएएम एसडी मीणा, सिनियर डीसीएम मुकेश मीणा, सीनियर डीओएम विपिल सिंघल, सीनियर डीएमई, स्टेशन प्रबंधक चित्तौड़गढ़ सुभाषचंद्र पुरोहित सहित रतलाम, नीमच व चित्तौड़गढ़ रेलवे के कई अधिकारी मौजूद थे.