चित्तौड़गढ़. बॉलीवुड के जाने माने कलाकार राजेन्द्रनाथ जुत्शी शुक्रवार को चितौड़गढ़ पहुंचे. यहां दुर्ग के ऐतिहासिक भवनों को देख रोमांचित अभिनेता ने दुर्ग के इतिहास की बारीकियों के बारे में भी जानकारी ली.
इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके बचपन का सपना पूरा हो गया है. जुत्शी उदयपुर एक फिल्म की शूटिंग के लिए आए थे, जहां से चित्तौड़ दुर्ग घूमने के लिए पहुंचे और गाइड की सहायता से यहां के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
बता दें कि 125 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके जाने माने कलाकार राज जुत्शी शुक्रवार दोपहर चितौड़गढ़ पहुंचे थे. यहां दुर्ग में मौजूद एक होटल में ही रुके. होटल स्टाफ ने उनका स्वागत किया. शाम को जुत्शी ने दुर्ग का सफर किया.
अपने दौरे की शुरुआत उन्होंने नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन करके की. बाद में वह कुंभामहल, मीरा मंदिर, विजय स्तंभ, गौमुख कुंड, पद्मिनी महल समेत अन्य ऐतिहासिक स्थलों पर भी घूमे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बचपन से उनका विश्व प्रसिद्ध चित्तौड़ दुर्ग को देखने और उसके बारे में जानने का सपना था, जो आज पूरा हुआ है.
पढ़ें- सिंगर हनी सिंह पहुंचे जोधपुर, इस क्रिक्रेटर की शादी में करेंगे परफॉर्म
उन्होंने चित्तौड़गढ़ की तारीफ में कहा, 'इस वीर भूमि में कई योद्धाओं ने बलिदान दिया है, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा. आज का युवा इतिहास से दूर होता जा रहा है. युवा पीढ़ी के सपने और सोच अलग हैं, लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे पास इतने अनमोल खजाने हैं जिनकी रक्षा भी हमें ही करनी है.'
राज जुत्शी ने बताया कि उन्होंने चितौड़ दुर्ग की यात्रा के कारण ही इस फिल्म के लिए हां की थी. रिपोर्ट के मुताबिक अभिनेता अगले दो दिन और चितौड़ में रुक सकते हैं.
जुत्शी को 'क्या दिल्ली क्या लाहौर', 'लगान', 'स्टेनली का डब्बा', 'माचिस', '1920', 'स्लमडॉग मिलियनेयर', 'कयामत से कयामत तक', 'चाची 420', 'अब तक छप्पन 2', 'रामजी लंडनवाले', 'कृष्णा कॉटेज', 'धन धना धन गोल', 'लव आज कल', 'लक्ष्य', 'नकाब' और 'ब्रदर्स' जैसी फिल्मों में अपने अलग-अलग किस्म के रोल के लिए जाना जाता है.